राष्ट्रीय
09-Dec-2025
...


दूसरे चरण का मतदान 11 दिसंबर को, परिणाम 13 दिसंबर को आएंगे नई दिल्ली,(ईएमएस)। केरल के स्थानीय निकाय चुनाव की मंगलवार को पहले चरण की 595 स्थानीय निकायों के लिए वोट डाले जा रहे हैं। इस निकाय चुनाव को 2026 में होने वाले विधानसभा चुनाव का सेमीफाइनल माना जा रहा है। एलडीएफ और यूडीएफ के बीच सीधी लड़ाई है, लेकिन कई जगह बीजेपी ने मुकाबले को त्रिकोणीय बना दिया है। पहले चरण में तिरुवनंतपुरम, कोल्लम, पठानमथिट्टा, कोट्टायम, इडुक्की, अलप्पुझा और एर्नाकुलम के जिलों के 595 स्थानीय निकायों सीटों पर वोटिंग शुरु हुई। इन सभी निकाय क्षेत्र के कुल 11,168 वार्डों में 36,000 उम्मीदवारों की किस्मत दांव पर लगी है। केरल में 1199 स्थानीय निकाय चुनाव दो चरणों में हो रहे हैं। पहले चरण की 595 निकाय के 11,168 वार्ड के लिए जबकि दूसरे चरण में 604 निकायों के 12,408 वार्डों के लिए 11 दिसंबर को मतदान डाला जाएगा। इस चुनाव के नतीजे 13 दिसंबर को आएंगे। पहले चरण में सात जिलों की कुल 595 स्थानीय निकायों के लिए वोटिंग हो रही है। पहले दौर में तीन नगर निगम, 39 नगरपालिकाएं, सात जिला पंचायतें, 75 ब्लॉक पंचायतें और 471 ग्राम पंचायत क्षेत्रों में चुनाव है। केरल निकाय चुनाव के पहले चरण में 595 स्थानीय निकायों के कुल 11,168 वार्डों के लिए चुनाव हो रहे हैं, जिसके लिए 36,630 उम्मीदवार मैदान में किस्मत दांव पर लगी है। इनमें 17,056 पुरुष, 19,573 महिलाएं और एक ट्रांसजेंडर उम्मीदवार भी शामिल हैं। पुरुष से ज्यादा महिला उम्मीदवार मैदान में उतरी हैं। राज्य के स्थानीय निकाय चुनाव के पहले चरण में 471 ग्राम पंचायतों के लिए 27,141 कैंडिडेट, 75 ब्लॉक पंचायतों के लिए 3,366, सात जिला पंचायतों के लिए 594, 39 नगरपालिका वार्डों के लिए 4,480 और तीन नगर निगम वार्डों के लिए 1,049 उम्मीदवार मैदान में हैं। पहले चरण की 15,432 केंद्रों पर मतदान की व्यवस्था की गई है, जिनमें से 480 को संवेदनशील माना गया है। पहले चरण के लिए 36,630 उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला 13,283,789 मतदाता तय करेंगे। इसमें 62 लाख पुरुष वोटर, 70 लाख मिलियन महिलाएं और 126 ट्रांसजेंडर मतदाता शामिल हैं, जो राज्य के व्यापक मतदाता वर्ग को दर्शाते हैं। इसके अलावा मतदान सूची में 456 प्रवासी मतदाता भी शामिल हैं। पंचायत क्षेत्रों में सबसे ज्यादा मतदाता हैं, जिनकी संख्या एक करोड़ से ज्यादा है, इसके बाद नगर पालिकाओं में 10.50 लाख और निगमों में 10.57 लाख मतदाता हैं। सिराज/ईएमएस 09दिसंबर25 ---------------------------------