व्यापार
09-Dec-2025
...


सेंसेक्स 436 अंक, निफ्टी 120 अंक फिसला मुंबई (ईएमएस) । भारतीय शेयर बाजार मंगलवार को गिरावट पर बंद हुए। सप्ताह के दूसरे ही करोबारी दिन बाजार में ये गिरावट एशियाई बाजारों से मिले कमजोर संकेतों के साथ ही बिकवाली हावी रहने से आई है। इसी कारण दिन भर के कारोबार के बाद 30 शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स 436.41 अंक टूटकर 84,666.28 और 50 शेयरों वाला एनएसई निफ्टी 120.90 अंक फिसलकर 25,839.65 पर बंद हुआ। आज आईटी शेयरों में गिरावट के अलावा अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा भारत से चावल आयात पर टैरिफ लगाने के संकेत से भी बाजार पर दबाव पड़ा है। आज निफ्टी आईटी इंडेक्स 1.19 फीसदी नीचे आया। वाहन , वित्तीय सेवा , फार्मा, एफएमसीजी,धातु और निजी बैंक इंडेक्स भी गिरावट के साथ बंद हुए। वहीं पीएसयू बैंक, रियल्टी, मीडिया,उर्जा और इन्फ्रा शेयरों में उछाल आया। । सेंसेक्स पैक में टाइटन,अदाणी पोर्ट्स, बीईएल, एसबीआई, बजाज फिनसर्व, एनटीपीसी के शेयर गिरे। इसके अलावा ,टेक महिंद्रा, एचसीएल टेक, टाटा स्टील, मारुति सुजुकी, सन फार्मा, आईसीआईसीआई बैंकों के शेयर भी नीचे आये। आज लार्जकैप के विपरीत मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में तेजी रही। निफ्टी मिडकैप 100 इंडेक्स 188.10 अंक बढ़कर 59,676.20 और निफ्टी स्मॉलकैप इंडेक्स 194.15 अंक की बढ़त के साथ 17,245.80 पर बंद हुआ। इससे पहले आज सुबह बाजार गिरावट के साथ खुला। शुरुआती कारोबार में बीएसई सेंसेक्स 300 से अधिक अंकों की गिरावट के साथ 84,742 पर खुला। वहीं इसी प्रकार निफ्टी भी कमजोर शुरुआत के साथ 25,867 पर खुला । वहीं आज ए‎शियाई बाजार में ‎गिरावट रही। वॉल स्ट्रीट पर बिकवाली के चलते पूरे एशिया में बाजारों में गिरावट दर्ज की गई। चीन का सीएसआई 300 इंडेक्स 0.11 फीसदी नीचे आया। जबकि हांगकांग का हैंग सेंग 0.41 फीसदी नीचे आया। इस सौदे में अमेरिकी सरकार के लिए एक बड़ी कटौती भी शामिल है। इस बीच, जापान का निक्केई 0.11 फीसदी और दक्षिण कोरिया का कोस्पी 0.39 फीसदी नीचे आया। वहीं अमेरिकी शेयर बाजार गिरावट के साथ बंद हुआ।। डॉव जोन्स 0.45 फीसदी, एसएंडपी 500 0.35 फीसदी और नैस्डैक 0.14 फीसदी नीचे आये। गिरजा/ईएमएस 09 दिसंबर 2025