राष्ट्रीय
09-Dec-2025


जोधपुर,(ईएमएस)। राजस्थान के जोधपुर में टूरिस्ट वीजा पर भारत घूमने आई यूक्रेनी महिला की मौत हो गई। यूक्रेनी दूतावास की ओर से नियुक्त एजेंसी के प्रतिनिधि को मेडिकल बोर्ड से पोस्टमॉर्टम करवाकर शव सौंप दिया। अब क्रिश्चियन महिला का अंतिम संस्कार जोधपुर में हिंदू रीति-रिवाज से होगा। हालांकि इंडियन फ्यूनरल सर्विस एजेंसी के जिस प्रतिनिधि को यूक्रेनी महिला की बॉडी सौंपी गई, वह मुस्लिम हैं। जानकारी के अनुसार, प्रारंभिक तौर पर सामने आया कि महिला की मौत हार्ट अटैक से हुई। हालांकि पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद मौत का सही कारण पता चलेगा। पुलिस ने बताया कि मृतका कैतरीना (58) यूक्रेनी निवासी थी। वर्तमान में गौरव मिश्रा के घर पर रुकी हुई थीं। कैतरीना इससे पहले भी दो बार भारत आ चुकी थीं। इस बार 30 दिन के टूरिस्ट वीजा पर भारत आई थीं। गौरव मिश्रा के मुताबिक, कैतरीना 6 दिसंबर (शनिवार) की सुबह 8:30 बजे उठी थीं। इस दौरान घर में रहने वाली एक बच्ची को गुड मॉर्निंग बोलकर वापस सो गई थीं। इसके बाद वह सुबह 10:30 बजे तक नहीं उठी। मैंने जाकर देखा कैतरीना वह अचेत हालत में थीं। कैतरीना को 108 एम्बुलेंस की मदद से तुरंत हॉस्पिटल लेकर गए। जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। गौरव ने बताया कि उनकी अचानक मौत होने का हमें दुःख है। उनका अंतिम संस्कार हिंदू रीति-रिवाज से जोधपुर में ही किया जाएगा। वहीं गौरव ने कैतरीना के बेटे ओलंग को कॉल कर उनकी मौत की जानकारी दी। इधर, कैतरीना की मौत के बाद पुलिस ने यूक्रेनी दूतावास को सूचना दी। यूक्रेनी दूतावास की ओर से उनकी बॉडी को लेने के लिए इंडियन फ्यूनरल सर्विस एजेंसी को हायर किया गया था। महिला की बॉडी लेने के लिए इंडियन फ्यूनरल सर्विस एजेंसी ने मुस्लिम प्रतिनिधि छोटू खान मेहर को नियुक्त किया, जो कापरड़ा के रहने वाले हैं। उन्होंने बॉडी रिसीव की। आशीष दुबे / 09 दिसंबर 2025