राष्ट्रीय
09-Dec-2025


-राष्ट्रीय हिंदू रक्षा परिषद ने लखनऊ में निकाला विरोध मार्च लखनऊ (ईएमएस)। उत्तरप्रदेश की राजधानी लखनऊ में राष्ट्रीय हिंदू रक्षा परिषद ने हिंदू देवी-देवताओं के अपमान के विरोध में बाबू स्टेडियम से जीपीओ तक विरोध मार्च निकाला। संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष मुकेश दुबे और महामंडलेश्वर बाबा महादेव के नेतृत्व में बड़ी संख्या में लोग हाथों में भगवा झंडा, तिरंगा झंडा और त्रिशूल लेकर शामिल हुए। यात्रा हिंदू देवी देवताओं के अपमान और मुर्शिदाबाद में हो रहे बाबरी निर्माण के विरोध में निकाली गई। मुकेश दुबे ने कहा कि हिंदू धर्म का लगातार अपमान हो रहा है, जिसे हम लोग बर्दाश्त नहीं करने वाले है। बाबा महादेव ने कहा कि बाबर के नाम पर भारत में कोई भी मस्जिद नहीं बनेगी। उन्होंने कहा कि लगातार सनातन सभ्यता पर टिप्पणी हो रही है। हमारी धार्मिक भावनाओं को चोट पहुंचाने की कोशिश हो रही है, रीति रिवाज-तीज त्यौहार पर सोशल मीडिया के माध्यम से अभद्र टिप्पणी होती है। हमारी मांग है कि ऐसी अनर्गल टिप्पणी करने वालों पर रासुका के तहत कार्रवाई हो। प्रशासन को प्रदर्शन और विरोध का इंतजार नहीं करना चाहिए बल्कि संज्ञान लेकर कार्रवाई करनी चाहिए। मुकेश ने कहा कि जातिगत टिप्पणी करने वालों पर भी कठोर कार्रवाई की जाएं। इसके साथ ही हमारी प्रमुख मांग है कि लखनऊ का नाम बदलकर लखनपुर करे। लंबे समय से यह मांग अपेक्षित है। हम सीएम योगी से मांग करते हैं कि देवी-देवताओं के नाम से जो खाद्य पदार्थ की ब्रिकी हो रही हैं। इस पर भी प्रतिबंध लगाया जाए। मुर्शिदाबाद में जो बाबरी मस्जिद के नाम से मस्जिद का निर्माण हो रहा है, यह अफसोसजनक है। वहीं रैली में शामिल बाबा महादेव ने कहा कि जिस व्यक्ति का नाम ही हुमायूं है। वह अच्छा कृत कैसे करेगा। मुर्शिदाबाद का हुमायूं इस देश में आग लगाने का नष्ट करने का काम कर रहा है। हम लोग वहां पर बाबरी मस्जिद नहीं बनने देने वाले है। राष्ट्रीय हिंदू रक्षा परिषद जल्द ही बंगाल के लिए कूच करेगा। मुस्लिम समाज विश्व की सबसे बड़ी मस्जिद बनाए हम उसकी मदद करने को तैयार है। मगर बाबरी के नाम से हम निर्माण नहीं होने देने वाले है। बाबर के नाम पर भारत में कोई भी मस्जिद नहीं बनेगी। आशीष दुबे / 09 दिसंबर 2025