जोहांसबर्ग (ईएमएस)। दक्षिण अफ्रीका के आक्रामक बल्लेबाज डेविड मिलर ने कहा है कि वह अपनी धरती पर होने वाले 2027 एकदिवसीय विश्वकप को खेलना चाहते हैं। मिलर ने कहा है कि अभी तक इस मामले में उनकी मुख्य कोच शुक्रि कॉनराड के साथ बात नहीं हुई है। मिलर का मानना है कि उनके अनुभवों से टीम को विश्वकप में लाभ हो सकता है। उन्होंने माना है कि पिछले कुछ समय में टीम में कई नए खिलाड़ी आए हैं, इसलिए चयन होना आसान नहीं है पर वह अपनी भूमिका को लेकर स्पष्ट बातचीत करना चाहते हैं। उन्होंने कहा, “चयन की कोई गारंटी नहीं होती पर आने वाले समय में खेलने को लेकर वह बात करेंगे और देखेंगे कि चीजें किस ओर जा रही हैं।” मिलर के अनुसार उनका ध्यान फिटनेस और मानसिक मजबूती पर रहेगा। मिलर ने पिछली बार एकदिवसीय में न्यूज़ीलैंड के खिलाफ 67 गेंदों पर नाबाद 100 रनों की पारी खेली थी। उसके बाद हालांकि चोटिल होने और नए खिलाड़ियों के आने से वह टीम में जगह नहीं बना पाये पर अब वह अपनी फिटनेस पर ध्यान दे रहे हैं। उन्होंने कहा, मैं 36 साल का हूं, अब मुझे ट्रेनिंग में ज्यादा मेहनत करनी पड़ती है। मैं अपनी फिटनेस और मानसिक मजबूती पर काम कर रहा हूं। जिससे दबाव में मैं अब ज्यादा स्पष्ट और शांत रहता हूं जो टीम के लिए फायदेमंद रहेगा। गिरजा/ईएमएस 10 दिसंबर 2025