राज्य
01-Jan-2026
...


होशियारपुर (ईएमएस)। पंजाब के होशियारपुर जिले में नए साल की सुबह एक भीषण सड़क हादसे ने खुशियों को मातम में बदल दिया। गढ़शंकर इलाके में एक अज्ञात वाहन की टक्कर से मोटरसाइकिल सवार तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक अन्य व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया। हादसे के बाद क्षेत्र में अफरा-तफरी मच गई। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, यह दुर्घटना गुरुवार सुबह बोरहा गांव स्थित वाटर सप्लाई ऑफिस के पास हुई। चारों युवक एक ही मोटरसाइकिल पर सवार होकर श्री आनंदपुर साहिब से गढ़शंकर की ओर जा रहे थे। इसी दौरान पीछे से तेज रफ्तार में आए एक अज्ञात वाहन ने उनकी बाइक को जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि तीन लोगों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। हादसे में गंभीर रूप से घायल चौथे युवक को स्थानीय लोगों की मदद से तुरंत नजदीकी अस्पताल पहुंचाया गया, जहां उसकी हालत चिंताजनक बताई जा रही है। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस ने अज्ञात वाहन के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है, ताकि टक्कर मारकर फरार हुए वाहन और चालक का पता लगाया जा सके।