वाशिंगटन,(ईएमएस)। अमरता और लंबी उम्र का सपना आज वैश्विक राजनीति से लेकर टेक्नोलॉजी और विज्ञान की दुनिया तक में गंभीर चर्चा का केंद्र बन चुका है। बीते दिनों चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग और रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के बीच सौ साल से अधिक जीने और अंग प्रत्यारोपण जैसी तकनीकों पर हुई बातचीत ने इस बहस को और हवा दे दी। लेकिन यह दिलचस्पी सिर्फ वैश्विक नेताओं तक सीमित नहीं है। दुनिया के सबसे अमीर टेक अरबपति भी मौत को टालने और बुढ़ापे को हराने के लिए अपनी बेहिसाब दौलत झोंक रहे हैं। सिलिकॉन वैली के कई दिग्गज मानते हैं कि जैसे तकनीक से दुनिया बदली जा सकती है, वैसे ही विज्ञान के दम पर उम्र भी बढ़ाई जा सकती है।इस दौड़ में ओपनएआई के प्रमुख सैम ऑल्टमैन, अमेजन के जेफ बेजोस, गूगल के सह-संस्थापक लैरी पेज और ओरेकल के संस्थापक लैरी एलिसन जैसे नाम शामिल हैं। सैम ऑल्टमैन ने “रेट्रो बायोसाइंसेज” नामक स्टार्टअप में करीब 18 करोड़ डॉलर का निवेश किया है, जिसका लक्ष्य इंसानी जीवन में कम से कम 10 साल जोड़ना है। ऑल्टमैन खुद भी स्वस्थ जीवनशैली के साथ मेटफॉर्मिन जैसी दवाओं का इस्तेमाल कर रहे हैं, जो उम्र बढ़ने की रफ्तार को धीमा करने से जोड़ी जा रही है। ओरेकल के संस्थापक लैरी एलिसन ने 1997 में “एलिसन मेडिकल फाउंडेशन” की स्थापना की थी, जिसने उम्र से जुड़ी रिसर्च में अब तक सैकड़ों करोड़ रुपये खर्च किए। वहीं गूगल के लैरी पेज ने “कैलिको लैब्स” की शुरुआत की, जिसका उद्देश्य बुढ़ापे और उससे जुड़ी बीमारियों के रहस्यों को समझना है। अमेजन के जेफ बेजोस भी “ऑल्टोस लैब्स” में निवेश के जरिए कोशिकाओं को फिर से जवान बनाने की तकनीक पर दांव लगा चुके हैं। सोशल मीडिया दिग्गज मार्क जकरबर्ग और उनकी पत्नी प्रिसिला चान भी इस दिशा में सक्रिय हैं। “चान जकरबर्ग इनिशिएटिव” और “ब्रेकथ्रू प्राइज” के जरिए वे वैज्ञानिकों को प्रोत्साहित कर रहे हैं, ताकि भविष्य में 100 साल से अधिक जीना आम बात बन सके। इस रेस में सबसे आगे माने जा रहे हैं टेक उद्यमी ब्रायन जॉनसन, जो अपनी जैविक उम्र कम करने के दावों के लिए चर्चा में रहते हैं। सख्त डाइट, कड़ी दिनचर्या, सप्लीमेंट्स और आधुनिक चिकित्सा प्रयोगों के जरिए उन्होंने अपनी जैविक उम्र कई साल घटाने का दावा किया है। कुल मिलाकर, आज अमरता और लंबी उम्र की तलाश विज्ञान का सबसे महंगा और महत्वाकांक्षी प्रयोग बन चुकी है। सुदामा नरवरे 02 जनवरी 2026