-राफा बॉर्डर पर रेड क्रिसेंट टीमों से की मुलाकात राफा /(ईएमएस)। हॉलीवुड अभिनेत्री और पूर्व संयुक्त राष्ट्र शरणार्थी एजेंसी की विशेष दूत एंजेलिना जोली ने शुक्रवार को मिस्र के राफा बॉर्डर क्रॉसिंग का दौरा किया। इस दौरान उन्होंने गाजा में मानवीय सहायता पहुंचाने में लगे रेड क्रिसेंट के स्वयंसेवकों और ट्रक चालकों से मुलाकात की। मौके पर मौजूद एएफपी संवाददाताओं के अनुसार, जोली एक अमेरिकी प्रतिनिधिमंडल के साथ पहुंचीं और वहां मौजूद वर्तमान व पूर्व अधिकारियों ने उनका स्वागत किया। एंजेलिना जोली ने रेड क्रिसेंट के स्वयंसेवकों से मिलकर कहा कि वह उनके सेवा कार्य से प्रभावित और सम्मानित महसूस कर रही हैं। एक रेड क्रिसेंट स्वयंसेवक ने उन्हें बताया कि सीमा पर हजारों राहत सामग्री से भरे ट्रक खड़े हैं, लेकिन उन्हें गाजा में प्रवेश की अनुमति नहीं मिल पा रही है। स्थानीय मीडिया के अनुसार, जोली का यह दौरा मिस्र लाए गए घायल फिलिस्तीनियों की स्थिति जानने और गाजा में मानवीय सहायता की आपूर्ति की बाधाओं को समझने के उद्देश्य से था। हालांकि, जोली या मिस्र सरकार की ओर से इस यात्रा को लेकर कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया गया है। गौरतलब है कि गाजा में अक्टूबर से लागू संघर्षविराम के तहत राफा बॉर्डर को दोबारा खोलने की बात कही गई थी, लेकिन अब तक यह पूरी तरह नहीं खुल पाया है। इसी बीच मिस्र, सऊदी अरब सहित सात देशों ने संयुक्त बयान जारी कर अंतरराष्ट्रीय समुदाय से अपील की है कि वह इजरायल पर दबाव बनाए, ताकि गाजा में जरूरी राहत सामग्री के प्रवेश और वितरण पर लगी पाबंदियां हटाई जा सकें। एंजेलिना जोली ने 2022 के अंत में संयुक्त राष्ट्र शरणार्थी एजेंसी में अपने 20 साल से अधिक लंबे कार्यकाल के बाद विशेष दूत के पद से इस्तीफा दिया था और व्यापक मानवीय मुद्दों पर काम करने की इच्छा जताई थी।