अंतर्राष्ट्रीय
03-Jan-2026
...


तेहरान(ईएमएस)। ईरान इस समय व्यापक घरेलू अशांति और गंभीर अंतरराष्ट्रीय कूटनीतिक दबाव के दोहरे संकट से जूझ रहा है। राजधानी तेहरान सहित देश के प्रमुख शहरों जैसे कुम, इस्फहान, मशहद और हमदान में रविवार से ही जोरदार प्रदर्शन जारी हैं। इन प्रदर्शनों की शुरुआत गिरती मुद्रा रियाल, बेकाबू मुद्रास्फीति और कमरतोड़ महंगाई जैसे आर्थिक मुद्दों से हुई थी। स्थानीय दुकानदारों और व्यापारियों द्वारा शुरू की गई इस हड़ताल ने देखते ही देखते एक देशव्यापी सरकार-विरोधी आंदोलन का रूप ले लिया है। अब सड़कों पर प्रदर्शनकारी न केवल आर्थिक सुधारों की मांग कर रहे हैं, बल्कि सत्ताधारी व्यवस्था के खिलाफ भी नारेबाजी कर रहे हैं। सुरक्षा बलों और नागरिकों के बीच हुई हिंसक झड़पों में अब तक 7 लोगों की जान जा चुकी है। इस तनावपूर्ण स्थिति के बीच अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की लॉक्ड एंड लोडेड वाली टिप्पणी ने आग में घी डालने का काम किया है। ट्रंप ने स्पष्ट चेतावनी दी है कि यदि ईरान सरकार ने शांतिपूर्ण प्रदर्शनकारियों के खिलाफ घातक सैन्य बल का प्रयोग किया, तो अमेरिका मूकदर्शक नहीं बना रहेगा और हस्तक्षेप करेगा। अमेरिकी राष्ट्रपति का यह रुख संकेत देता है कि अमेरिका ईरान में मानवाधिकारों के उल्लंघन को लेकर पूरी तरह सतर्क है। ईरान ने अमेरिका के इस बयान पर बेहद तीखी प्रतिक्रिया दी है। ईरानी संसद के अध्यक्ष मोहम्मद बागेर गलिबाफ ने कहा है कि यदि अमेरिका ने देश के आंतरिक मामलों में दखल देने की कोशिश की, तो क्षेत्र में मौजूद सभी अमेरिकी सैन्य अड्डे और उनके सुरक्षा बल ईरान के सीधे निशाने पर होंगे। ईरान के सर्वोच्च नेता अली खामेनी के सलाहकारों ने भी आगाह किया है कि अमेरिकी दखल पूरे मध्य पूर्व में अराजकता फैला सकता है। ईरान के वर्तमान राष्ट्रपति मसूद पेजेश्कियन ने स्वीकार किया है कि जनता की आजीविका से जुड़ी समस्याएं गंभीर हैं, लेकिन सरकार के पास इन्हें सुलझाने के विकल्प सीमित हैं। यह विरोध प्रदर्शन 2022 के महसा अमीनी मामले के बाद ईरान में अब तक का सबसे बड़ा जन-आंदोलन माना जा रहा है। एक तरफ ईरानी अधिकारी शांतिपूर्ण प्रदर्शनों को वैध बता रहे हैं, तो दूसरी तरफ अशांति फैलाने वालों को कड़े परिणाम भुगतने की चेतावनी दे रहे हैं। इजरायल के साथ हालिया तनाव के बाद, अब अमेरिका और ईरान के बीच बढ़ती यह जुबानी जंग पूरे मध्य पूर्व को एक नए और खतरनाक संघर्ष की ओर धकेल सकती है। वीरेंद्र/ईएमएस/03जनवरी2026 -----------------------------------