2030 के राष्ट्रमंडल खेल भारत में होने वाले वाराणसी (ईएमएस)। 2014 में सत्ता में आने के बाद से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देश में खेलों को बढ़ावा देने में लगातार जुटे है। वे सभी खेलों के खिलाड़ी से हमेशा ही निजी तौर पर पीएमओ अपने आवास बुलाकर विजेता टीम के खिलाड़ी या फिर नहीं जीत सके खिलाड़ियों से भी मुलाकात करते है। इस कड़ी में एक बड़ा कदम उठाते हुए पीएम मोदी ने कहा है कि भारत पूरी मजबूती के साथ 2036 ओलंपिक की मेजबानी की तैयारी कर रहा है। वाराणसी में शुरू हुई 72वीं सीनियर राष्ट्रीय वॉलीबॉल चैंपियनशिप के उद्घाटन समारोह से ऑनलाइन जुड़कर प्रधानमंत्री मोदी ने खेलों के क्षेत्र में बीते साढ़े 11 वर्षों में हुए बड़े बदलावों को बताया। प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि बीते एक दशक में भारत ने 20 से अधिक बड़े अंतरराष्ट्रीय खेल आयोजनों की मेजबानी की है। इसमें फीफा अंडर-17 विश्व कप, हॉकी विश्व कप जैसे प्रतिष्ठित टूर्नामेंट शामिल हैं। उन्होंने बताया कि 2030 के राष्ट्रमंडल खेल भी भारत में आयोजित किए जाएंगे, जो देश की खेल क्षमता और बुनियादी ढांचे की मजबूती को दिखाते है। प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, 2030 के राष्ट्रमंडल खेल भारत में होने वाले हैं और भारत पूरी मजबूती से 2036 के ओलंपिक की मेजबानी की भी तैयारी में जुटा है। इसके पीछे हमारा प्रयास है कि देश के ज्यादा से ज्यादा खिलाड़ियों को खेलने के अधिक से अधिक मौके मिलें। उन्होंने दिया कि बड़े आयोजनों से खिलाड़ियों को अंतरराष्ट्रीय स्तर का अनुभव मिलता है, जो उनके प्रदर्शन को नई ऊंचाइयों तक ले जाता है। इस मौके पर खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि आज भारत ‘रिफॉर्म एक्सप्रेस’ पर सवार है। देश का हर क्षेत्र और विकास की हर परिभाषा इससे जुड़ रही है और खेल भी इसका अहम हिस्सा हैं। उन्होंने बताया कि खेलों के क्षेत्र में सरकार ने व्यापक सुधार किए हैं। प्रधानमंत्री मोदी ने राष्ट्रीय खेल प्रशासन अधिनियम और ‘खेलो भारत नीति 2025’ का जिक्र करते हुए कहा कि इन सुधारों से सही प्रतिभाओं को आगे आने का मौका मिलेगा। इससे खेल संगठनों में पारदर्शिता बढ़ेगी और युवाओं को खेल व शिक्षा दोनों में एक साथ आगे बढ़ने का मौका मिलेगा। उन्होंने कहा, एक ओर हम मजबूत बुनियादी ढांचा और वित्त पोषण का तंत्र तैयार कर रहे हैं, वहीं युवाओं को बेहतर अनुभव देने पर भी लगातार काम कर रहे हैं। प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि एक समय था जब खेलों को लेकर सरकार और समाज दोनों में उदासीनता थी और बहुत कम युवा खेल को करियर के रूप में अपनाते थे। लेकिन बीते दशक में यह सोच बदली है और अब खेलों को लेकर देश में सकारात्मक माहौल बना है। प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि आज देश इसलिए आगे बढ़ रहा है क्योंकि हर नागरिक और हर वर्ग ‘इंडिया फर्स्ट’ की भावना को लेकर काम कर रहा है। उन्होंने कहा, स्वच्छता से लेकर डिजिटल पेमेंट तक, ‘एक पेड़ मां के नाम’ से लेकर विकसित भारत अभियान तक हम इसलिए प्रगति कर रहे हैं क्योंकि देश का हर व्यक्ति सामूहिक चेतना के साथ राष्ट्र के लिए काम कर रहा है। आशीष दुबे / 04 जनवरी 2026