गुवाहाटी(ईएमएस)। आए दिन भूकंप के झटके कहीं न कहीं महसूस किए जा रहे हैं। कभी भारत तो कभी नेपाल तो कभी किसी दूसरे देश में भूकंप लोगों को डरा रहे हैं। सोमवार की सुबह पूर्वोत्तर भारत में असम और नॉर्थ-ईस्ट के दूसरे हिस्सों में सुबह-सुबह भूकंप के तगड़े झटके महसूस किए गए। जानकारी के मुताबिक सुबह 4:17 बजे आए भूकंप का केंद्र असम के मोरीगांव जिले के पास रिकॉर्ड किया गया है। नेशनल सेंटर फॉर सिस्मोलॉजी (एनसीएस) के मुताबिक रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 5.1 मापी गई है। एनसीएस ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट में बताया कि भूकंप का केंद्र सतह से करीब 50 किलोमीटर की गहराई पर स्थित था। गौरतलब है कि असम सहित पूरा पूर्वोत्तर भारत देश के सबसे संवेदनशील भूकंपीय क्षेत्रों में स्थित है। सोमवार सुबह आए भूकंप का केंद्र कोपिली फॉल्ट लाइन के पास बताया गया है, जहां पहले भी कई भूकंप आ चुके हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक मोरीगांव और असम के आस-पास के जिलों सहित सेंट्रल असम के कई हिस्सों में भूकंप के जोरदार झटके महसूस किए गए हैं। इससे लोगों के बीच अफरा-तफरी मच गई और सुबह सुबह घने कोहरे के बीच अपने घरों से बाहर निकल आए। हालांकि अब तक जानमाल के नुकसान की कोई जानकारी सामने नहीं आई है। वीरेंद्र/ईएमएस/05जनवरी2026