अंतर्राष्ट्रीय
07-Jan-2026
...


वाशिंगटन(ईएमएस)। अमेरिका की विदेश नीति और न्याय प्रणाली इस समय वैश्विक चर्चा के केंद्र में है। विवाद की मुख्य जड़ होंडुरास के पूर्व राष्ट्रपति जुआन ओरलैंडो हर्नांडेज का मामला है। हर्नांडेज को 400 टन कोकीन की तस्करी में शामिल होने के लिए अमेरिकी ज्यूरी ने दोषी ठहराया था और 45 साल की सजा सुनाई थी। हालांकि, राष्ट्रपति ट्रंप ने दिसंबर में उनकी पूरी सजा माफ कर दी। ट्रंप ने हर्नांडेज को राजनीतिक उत्पीड़न का शिकार बताया और उनकी स्थिति की तुलना अपने खिलाफ चल रही जांचों से की। पूर्व स्पीकर नैंसी पेलोसी ने इस पर कड़ा प्रहार करते हुए इसे घोर पाखंड करार दिया है। उन्होंने सवाल उठाया कि यदि मादुरो पर ड्रग तस्करी के लिए मुकदमा चलाया जा सकता है, तो उसी अपराध में दोषी हर्नांडेज को माफी क्यों दी गई? विशेष बात यह है कि हर्नांडेज और मादुरो दोनों के खिलाफ जांच अमेरिकी ड्रग एजेंसी की एक ही टीम ने लगभग एक ही समय पर शुरू की थी। हर्नांडेज पर आरोप थे कि उन्होंने कुख्यात ड्रग लॉर्ड एल चापो से रिश्वत ली और होंडुरास को एक नार्को-स्टेट में बदल दिया। खबरों के अनुसार, हर्नांडेज ने जेल से ट्रंप को एक भावुक पत्र लिखा था, जिसके बाद ट्रंप के सलाहकारों ने भी उनकी माफी की सिफारिश की थी। ट्रंप ने हर्नांडेज के खिलाफ चले मुकदमे को विच हंट करार दिया था। अब सवाल यह उठ रहा है कि क्या नशीले पदार्थों के खिलाफ अमेरिका की जीरो टॉलरेंस नीति केवल उन नेताओं के लिए है जो उसके राजनीतिक हितों के खिलाफ हैं? विशेषज्ञों का मानना है कि मादुरो के खिलाफ यह कार्रवाई लैटिन अमेरिका में अमेरिकी हस्तक्षेप की एक नई और विवादित मिसाल पेश कर सकती है, जिससे अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अमेरिका की निष्पक्षता पर सवाल खड़े होंगे। वेनेजुएला के अपदस्थ राष्ट्रपति निकोलस मादुरो को अमेरिकी कमांडो ऑपरेशन एब्सोल्यूट रिजॉल्व के तहत काराकस से पकड़कर न्यूयॉर्क की मैनहट्टन संघीय अदालत में पेश किया गया। मादुरो पर नार्को-टेररिज्म (नशीले पदार्थों की तस्करी से जुड़ा आतंकवाद) और बड़े पैमाने पर कोकीन की तस्करी की साजिश रचने के गंभीर आरोप लगाए गए हैं। अभियोग के अनुसार, मादुरो ने वेनेजुएला की सेना और खुफिया तंत्र का दुरुपयोग कर अमेरिका में अवैध ड्रग्स पहुंचाने के लिए गुप्त हवाई पट्टियों का इस्तेमाल किया। इसके अलावा, उन पर खतरनाक हथियारों और मशीन गन रखने की साजिश का भी आरोप है।अदालत में पेशी के दौरान मादुरो ने खुद को निर्दोष बताते हुए इन सभी आरोपों को सिरे से खारिज कर दिया। फिलहाल, मादुरो और उनकी पत्नी सिलिया फ्लोरेस को अलग-अलग एकांत कारावास में रखा गया है। इस कार्रवाई की रूस और चीन जैसे देशों ने तीखी आलोचना की है, वहीं अमेरिकी राजनीति में भी इस पर घमासान शुरू हो गया है। विपक्षी नेताओं ने राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप पर दोहरे मानदंडों का आरोप लगाया है। वीरेंद्र/ईएमएस 07 जनवरी 2026