खेल
07-Jan-2026
...


भारत में ये मैच नहीं खेलने पर वॉकओवर के साथ ही अंकों का नुकसान उठाने तैयार रहें दुबई (ईएमएस)। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने टी20 विश्व कप मैच स्थल बदलने की बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (बीसीबी) की मांग ठुकरा दी है। बीसीबी ने बांग्लादेश टीम के मैच मैच सुरक्षा कारणों से भारत से हटाकर श्रीलंका में रखे जाने को कहा था। आईसीसी ने कहा कि बांग्लादेश टीम को अपने सभी लीग मुकाबले भारत में ही खेलने होंगे। वहीं अगर वह ऐसा नहीं करती है तो उसके मैच अंक काट दिये जाएंगे। गौरतलब है कि बीसीबी ने उसके तेज गेंदबाज मुस्तफिजुर रहमान को भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) द्वारा आईपीएल से बाहर किए जाने के बाद कहा कि जब उसके एक खिलाड़ी को सुरक्षा नहीं दी जा सकती तो टीम को कैसे मिल पाएगी। ऐसे में उसके ये मैच भारत से बाहर कराये जायें। बीसीबी ने आईसीसी से कहा कि उसके सभी मैच श्रीलंका में रखे जाएं। वहीं आईसीसी अध्यक्ष जय शाह सहित अन्य अधिकारियों ने इस मामले में बीसीसीआई और बीसीबी बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड से बातचीत के बाद मैच स्थल बदलने से साफ इंकार कर दिया। बीसीसीआई ने कहा कि विश्वकप में कोई बदलाव नहीं होगा। आईसीसी ने यह भी कहा कि यदि बांग्लादेश टीम तय कार्यक्रम के अनुसार भारत में मैच नहीं खेलती है, तो उसे वॉकओवर के साथ-साथ अंकों का भी नुकसान होगा। बांग्लादेश काे टी-20 विश्व कप में बांग्लादेश को ग्रुप-सी में रखा गया है। टीम को 7 फरवरी को वेस्टइंडीज, 9 फरवरी को इटली और 14 फरवरी को इंग्लैंड से मुकाबला करना है। ये तीनों मैच कोलकाता के ईडन गार्डन्स में खेले जाएंगे। ग्रुप स्टेज का अंतिम मैच 17 फरवरी को मुंबई में नेपाल के खिलाफ होगा। गिरजा/ईएमएस 07जनवरी 2026