गांधीनगर (ईएमएस)| मुख्य सचिव मनोज कुमार दास की अध्यक्षता में गांधीनगर में ‘राज्य स्तरीय जनगणना समन्वय समिति’ (एसएलसीसीसी) की पहली बैठक आयोजित की गई। इस बैठक में आगामी जनगणना-2027 के सुचारु आयोजन और पूर्व तैयारियों की व्यापक समीक्षा की गई। इस उच्चस्तरीय बैठक में राज्य के जनगणना समन्वयक एवं राजस्व विभाग के सचिव राजेश मांझू सहित एसएलसीसीसी के अन्य सदस्य उपस्थित रहे। बैठक के दौरान गुजरात के डायरेक्टर ऑफ सेंसस ऑपरेशन्स सुजल मयात्रा द्वारा एक विस्तृत प्रेजेंटेशन प्रस्तुत किया गया। प्रेजेंटेशन में जनगणना-2027 की कार्यवाही को समयसीमा के भीतर पूर्ण करने की रणनीति, प्रशासनिक सीमाओं को फ्रीज़ करने की प्रक्रिया, किए गए प्री-टेस्ट के निष्कर्ष तथा गणनाकारों के प्रशिक्षण की तैयारियों की विस्तृत जानकारी दी गई। इसके अतिरिक्त, जनगणना-2027 के लिए अधिकारियों एवं आवश्यक मानवबल की नियुक्ति प्रक्रिया, हाउस लिस्टिंग ऑपरेशन्स की समयावधि तथा विभिन्न सरकारी विभागों के साथ समन्वय जैसे विषयों पर भी विस्तार से चर्चा हुई। प्रेजेंटेशन और चर्चा के पश्चात मुख्य सचिव मनोज कुमार दास ने गुजरात में जनगणना-2027 की अब तक की गई पूर्व तैयारियों की सराहना की तथा जनगणना की प्रक्रिया को सटीक, पारदर्शी और प्रभावी ढंग से संपन्न करने के लिए आवश्यक मार्गदर्शन प्रदान किया। सतीश/07 जनवरी