सात दिन के भीतर कत्ल की तीसरी वारदात : आरोपी फरार जबलपुर, (ईएमएस)। नए वर्ष के पहले ही सप्ताह के अंतिम दिन तक जिले में बुधवार को हत्या की तीसरी वारदात दर्ज की गई। हनुमानताल और भेडाघाट के बाद बुधवार को नगर के गोहपुर थानांतर्गत दमोहनाका पुराना बस स्टैंड में रैन बसेरा के समीप अज्ञात बदामाशों ने सुबह सुबह एक आटो चालक की सिर पर पत्थर पटक कर हत्या कर दी। सुबह सूचना पर पहुंची पुलिस ने मौका मुआयना पश्चात मर्ग कायम करते हुए शव को पोस्टमार्टम के लिए मेडिकल कालेज भेजकर जांच शुरू कर दी है। बताया जाता है कि मृतक सुबह लगभग 5.30 बजे अपने घर से निकला था। उसका मोहल्ले में किसी से विवाद होने की भी चर्चा हैं। ऐसा कहा जाता है कि इस विवाद के बाद उसे कुछ लोग घसीटते हुए दमोहनाका बस स्टैंड की ओर ले गए थे। बाद में उसकी लाश रैन बसेरा के पास पायी गई। इस संबंध में गोहलपुर थाना प्रभारी रितेश पांडे ने बताया की मृतक की पहचान कोतवाली थानांतर्गत खिन्नी मोहल्ला निवासी आकाश उर्फ पप्पू के रूप में की गई है, जो ऑटो चलाता था। उसके सिर में चोट के निशान हैं और शव के समीप ही खून से सना पत्थर पड़ा हुआ है। प्रथम दृष्टया मामला हत्या का प्रतीत होता है। पंचनामा करते हुए शव को पीएम के लिए मेडिकल कालेज भेजकर मर्ग जांच में लिया गया है। परिजनों ने बताया की सुबह सुबह 3 लोग आकाश को ले कर गए थे लेकिन वह कौन थे, उनको वह नही जानते। वहीं पुलिस आस पास लगे सीसीटीवी फुटेज के माध्यम से आरोपियों की तलाश में जुटी है। अजय पाठक / मोनिका / 07 जनवरी 2026/ 02.26