अब परेशान हो रहे क्षेत्र के लोग : निगमायुक्त तक पहुंची शिकायत, हो रहा सीमांकन जबलपुर, (ईएमएस)। नगर निगम द्वारा किस तरह काम किए गए जिनका खामियाजा आज कई लोग भुगत रहे हैं। इसी तरह का मामला कल निगम की जनसुनवाई में सामने आया। जनसुनवाई में बदनपुर व आसपास के लोगों ने जनसुनवाई के दौरान निगमायुक्त को अवगत कराया कि उनके क्षेत्र से निकलने वाले नाले को आगे संबंधित भूमि स्वामी ने बंद कर दिया है जिससे पानी निकासी में समस्या आ रही है। दूसरी ओर जिस जमीन पर नगर निगम ने कच्चा नाला बनाया है उसके भू-स्वामी संदीप सिंह ने बताया कि नगर निगम ने उनकी निजी जमीन से कोरोना काल के दौरान कच्चा नाला बना दिया। अब वह अपनी इस जमीन पर खेती नहीं कर पा रहा। पीडित ने बताया कि उसकी बदनपुर में पैतृक जमीन है। जिस पर पहले धान की फसल लगाई जाती थी परंतु लंबे समय से खेती का काम नहीं हुआ। उक्त भूमि से लगी जमीन पर सैनिक सोसायटी में सैनिक गृह निर्माण समिति ने बिना किसी प्लानिंग के कालोनी बसा दी गई। इसके साथ ही आसपास कई और कालोनी बस गईं। पीडित के मुताबिक उक्त कालोनियों के जल मल की निकासी के लिए नगर निगम द्वारा कोरोना काल के दौरान उसकी खेती वाली जमीन से कच्चा नाला निकाल दिया गया। आज स्थिति यह है कि वह जमीन खेती लायक ही नहीं रह गई। यहां नगर निगम आयुक्त रामप्रकाश अहिरवार ने उक्त शिकायत को गंभीरता से सुनते हुए संबंधित इलाके के एसडीएम को पूरे मामले से अवगत कराया है और एसडीएम ने सीमांकन के लिए टीम भी गठित कर दी है। इस संबंध में निगमायुक्त ने बताया कि बदनपुर क्षेत्र के कुछ लोगों द्वारा जनसुनवाई के दौरान शिकायत की गई थी कि वहां से निकलने वाले नाले को संबंधित भूमि स्वामी ने बंद कर दिया है जिससे पानी निकासी में परेशानी हो रही है। इस मामले में संबंधित एसडीएम को अवगत करा दिया गया और उन्होंने टीम गठित कर दी है जिसके द्वारा सीमांकन का काम किया जा रहा है। शीघ्र ही समस्या का समाधान कर दिया जाएगा। अजय पाठक / मोनिका / 07 जनवरी 2026/ 02.30