- दीपेंद्र और संदीप भी शामिल काठमांडू (ईएमएस)। नेपाल क्रिकेट बोर्ड ने अगले माह भारत में होने वाले टी20 विश्वकप के लिए अपनी 15 सदस्यीय टीम घोषित कर दी है। टीम की कप्तानी ऑलराउंडर रोहित पौडेल को दी गयी है। वहीं दीपेंद्र सिंह ऐरी को उपकप्तान बनाया गया है। ऑलराउंडर पौडेल ने पिछले कुछ समय में काफी अच्छा प्रदर्शन किया है। वहीं दीपेंद्र ने उनका अच्छा साथ दिया है। दीपेंद्र टी20 अंतरराष्ट्रीय में सबसे तेज अर्धशतक लगाने वाले खिलाड़ी हैं। उन्होंने 9 गेंदों में अपना अर्धशतक लगाया था। वहीं, अनभवी संदीप लामिछाने को भी टीम में जगह मिली है। . 15 सदस्यों की टीम में स्पिनरों के अलावा ऑलराउंडर और बल्लेबाज भी शामिल हैं। संदीप टीम में स्पिन आक्रमण की जिम्मेदारी संभालेंगे। उनका साथ बाएं हाथ के स्पिनर ललित राजबंशी देंगे। दीपेंद्र, गुलशन झा, आरिफ शेख और सोमपाल कामी को ऑलराउंडर के तौर पर रखा गया है। पारी की शुरुआत की जिम्मेदारी कुशल भुर्तेल पर रहेगी। विकेटकीपर की जिम्मेदारी आसिफ शेख के पास रहेगी। लोकेश मध्य क्रम संभालेंगे। संदीप जोरा और नंदन यादव पहले छह बल्लेबाजों के साथा बल्लेबाजी की जिम्मेदारी संभालेंगे। सोमपाल और करण तेज गेंदबाज के तौर पर शामिल किये गये हैं। नेपाल को ग्रुप सी में रखा गया है। टीम 8 फरवरी को इंग्लैंड वहीं 12 फरवरी को इटली से खेलेगी। उसे 15 फरवरी को वेस्टइंडीज से जबकि. 17 फरवरी को बांग्लादेश से खेलना है। टीम रोहित पौडेल (कप्तान), दीपेंद्र सिंह ऐरी, संदीप लामिछाने, कुशल भुर्तेल, आसिफ शेख, संदीप जोरा, आरिफ शेख, बसीर अहमद, सोमपाल कामी, करण केसी, नंदन यादव, गुलशन झा, ललित राजबंशी, शेर मल्ला, लोकेश बम। गिरजा/ईएमएस 07जनवरी 2026