खेल
07-Jan-2026
...


सिडनी (ईएमएस)। इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स यहां ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ जारी पांचवे टेस्ट मैच के चौथे दिन चोटिल हो गये। स्टोक्स को इसके बाद मैदान से बाहर जाना पड़ जिससे इंग्लैंड टीम की मुश्किलें बढ़ गयी हैं। खेल शुरू होते ही स्टोक्स अपने दूसरे ओवर में की चौथी गेंद फेंकने के बाद ही दर्द से परेशान दिखे। इसी कारण उन्हें मैदान से बाहर जाना पड़ा। इसके बाद ओवर की बची हुई गेंदें जैकब बेथेल ने फेंकी। स्टोक्स के बाहर जाने पर हैरी ब्रूक ने कप्तानी संभाली। वहीं इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड ने कहा है कि स्टोक्स को दाहिनी मांसपेशी में दर्द उठा था जिसकी जांच करायी जा रही है। अब उनका इंग्लैंड के खिलाफ दूसरी पारी में बल्लेबाजी या गेंदबाजी करना कठिन नजर आ रहा है। गौरतलब है कि स्टोक्स पहले भी चोटिल रहे हैं। पिछले 18 महीनों में स्टोक्स को यह चौथी बार चोट लगी है और यह लगातार चौथी सीरीज है जिसमें वह चोटिल हुए हैं। वह अगस्त में द हंड्रेड के दौरान भी इंजर्ड हो गए थे और श्रीलंका के खिलाफ घरेलू सीरीज में नहीं खेल पाए थे। वह पाकिस्तान के खिलाफ भी पहला टेस्ट नहीं खेल पाए थे। दिसंबर 2024 में, इंग्लैंड की टीम न्यूजीलैंड दौरे पर गई थी। इस सीरीज के तीसरे और आखिरी टेस्ट मैच में उन्हें दाहिनी हैमस्ट्रिंग में चोट लगी थी। दाहिने कंधे की चोट के कारण पिछले साल वह भारत के खिलाफ सीरीज के पांचवें टेस्ट से बाहर रहे थे। ईएमएस 07जनवरी 2026