राज्य
07-Jan-2026
...


कोरबा (ईएमएस) प्रथम राष्ट्रीय रोवर रेंजर जंबूरी में भागीदारी करने कोरबा जिला दल मंगलवार को दुधली, बालोद के लिए रवाना हुआ। भारत स्काउट्स एवं गाइड्स, राष्ट्रीय मुख्यालय, नई दिल्ली द्वारा छत्तीसगढ़ की मेजबानी में प्रथम राष्ट्रीय रोवर रेंजर जंबूरी का आयोजन किया जा रहा है। यह जंबूरी दुधली, बालोद में 9 से 13 जनवरी तक आयोजित है। जंबूरी में मेजबान छत्तीसगढ़ के अलावा देशभर से सीनियर स्काउट्स, गाइड्स, रोवर्स, रेंजर्स तथा लीडर्स की भागीदारी रहेगी। कोरबा जिले से दो सौ से अधिक संख्या वाला दल जंबूरी में सम्मिलित होने मंगलवार को रवाना हुआ। जंबूरी के शुभारंभ के पूर्व दो दिनों तक पूर्वाभ्यास होगा। कोरबा जिला दल का नेतृत्व जिला प्रभारी के रूप में प्रीतमलाल राजवाड़े, आशालता कौशिक एवं सहायक जिला प्रभारी के तौर पर राजीव कुमार साहू, शशिकला सोनी कर रही हैं। प्रतिभागी कैम्प क्राफ्ट, स्टेट गेट, बैंड डिस्प्ले, कैम्प फायर, मार्च पास्ट, ट्रायबल कार्निवाल, प्रदर्शनी, लोक नृत्य, सांस्कृतिक आदान प्रदान, एथनिक फैशन शो, यूथ पार्लियामेंट, क्वीज, एडवेंचर, फूड प्लाजा, कम्यूनिटी डेवलपमेंट प्रोजेक्ट, फन गेम्स आदि गतिविधियों एवं प्रतियोगिताओं में भागीदारी करेंगे। 07 जनवरी / मित्तल