राज्य
07-Jan-2026
...


* कलेक्टर और सभापति को लिखा पत्र कोरबा (ईएमएस) नगर पालिक निगम कोरबा में लोकतांत्रिक व्यवस्था को लेकर बड़ा सवाल खड़ा हो गया है। बताया जा रहा हैं की निगम की सामान्य सभा पिछले 7 महीनों से आयोजित नहीं किए जाने पर अब सियासी पारा चढ़ गया है। नेता प्रतिपक्ष कृपाराम साहू ने इस मुद्दे पर निगम अध्यक्ष को पत्र लिखते हुए नियमों की अनदेखी और जनहित की उपेक्षा का गंभीर आरोप लगाया है। जानकारी के अनुसार पत्र में स्पष्ट उल्लेख किया गया है कि छत्तीसगढ़ नगर पालिक निगम अधिनियम के अनुसार प्रत्येक दो माह में सामान्य सभा आयोजित किया जाना अनिवार्य है। इसके बावजूद 2 मई 2025 के बाद से एक भी सामान्य सभा नहीं बुलाई गई, जो नियमों का सीधा उल्लंघन है। नेता प्रतिपक्ष ने आगे लिखा है कि सामान्य सभा ही वह मंच है जहाँ शहर के विकास कार्यों, जनसमस्याओं और योजनाओं पर खुली चर्चा होती है। सभा न होने से पार्षदों के अधिकार बाधित हो रहे हैं, वहीं शहर के विकास पर भी प्रतिकूल प्रभाव पड़ रहा है। पत्र में यह भी कहा गया है कि अब तक 3 से 4 सामान्य सभाएं हो जानी चाहिए थीं, लेकिन एक भी बैठक न बुलाया जाना निगम प्रशासन की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े करता है। इसे लोकतांत्रिक मर्यादाओं के खिलाफ बताया गया है। नेता प्रतिपक्ष कृपाराम साहू ने निगम अध्यक्ष से तत्काल नियमों के अनुसार सामान्य सभा आयोजित करने के निर्देश जारी करने की मांग की है। उन्होंने चेतावनी भरे लहजे में कहा कि यदि जल्द बैठक नहीं बुलाई गई तो यह मामला और गंभीर राजनीतिक रूप ले सकता है। 07 जनवरी / मित्तल