मोहरिया में गोली लगने से युवक के घायल होने का मामला अब तक रहस्य बना जबलपुर, (ईएमएस)। हनुमानताल थाना क्षेत्र के मोहरिया में मंगलवार की देर रात एक युवक को गोली लगने का मामला हालांकि अब भी रहस्य बना हुआ है परंतु पुलिस सूत्रों की मानें तो युवक घर के समीप लघुशंका के लिए जमीन पर बैठा था और इसी दौरान उसकी कमर में फंसी पिस्तौल से गोली चल गई। रात में ही परिजनों द्वारा विक्टोरिया अस्पताल लाए गए घायल युवक को डाक्टरों ने प्राथमिक उपचार बाद मेडिकल रेफर कर दिया है जहां उसका उपचार जारी है| प्राप्त जानकारी के मुताबिक हनुमानताल थाना क्षेत्र मोहरिया निवासी मोहसिन खान लघुशंका के लिए मोहरिया के पास जमीन पर बैठा था, तभी कमर में खोंसे कट्टा से गोली चल गई। गोली मोहसिन के बाएं पैर में लगी है। जांघ में गोली के छर्रा लगे हुए हैं। सूचना मिलते ही मोहसिन के परिजनों सहित हनुमानताल पुलिस भी मौके पर पहुंची थी। पुलिस ने घटना स्थल का निरीक्षण करते हुए मामले की जांच शुरू कर दी है। घायल युवक के बयान दर्ज होने के बाद पुलिस घटना स्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाल रही है। यहां दूसरी ओर क्षेत्र में यह भी चर्चा है कि मोहसिन पर किसी ने गोली चलाई है। बहरहाल पुलिस हर एंगल से मामले की छानबीन कर रही है। घायल मोहसिन से कट्टा के संबंध में भी पूछताछ की जा रही है। अजय पाठक / मोनिका / 07 जनवरी 2026/ 03.34