- शिवपुरी में आयोजित की गई इस प्रतियोगिता में 24 राज्यों के 370 खिलाड़ियों ने लिया भाग - 69 वीं राष्ट्रीय बालिका शालेय क्रिकेट प्रतियोगिता संपन्न शिवपुरी (ईएमएस)।शिवपुरी जिले में आयोजित 69 वीं राष्ट्रीय बालिका शालेय क्रिकेट प्रतियोगिता 19 वर्षीय को महाराष्ट्र की टीम ने जीत लिया है। इस राष्ट्रीय बालिका शालेय क्रिकेट प्रतियोगिता में महाराष्ट्र की टीम ने मेजबान मध्य प्रदेश को एक रन से हराकर इस खिताब को अपने नाम किया। शिवपुरी जिला मुख्यालय पर 1 से 6 जनवरी तक इस प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें 24 राज्यों के 370 खिलाड़ियों ने भाग लिया। प्रतियोगिता का फाइनल मैच शिवपुरी जिला मुख्यालय पर स्वर्गीय माधवराव सिंधिया सिंधिया क्रिकेट स्टेडियम पर खेला गया जिसमें महाराष्ट्र की टीम ने मध्य प्रदेश को एक रन से हराकर खिताब जीत लिया। फाइनल मैच में महाराष्ट्र की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में सात विकेट के नुकसान पर 109 रन बनाए। इसके जवाब में मध्य प्रदेश की टीम 6 विकेट के नुकसान पर 108 ही रन बना सकी। इस तरह से एक रन से हार का सामना मध्य प्रदेश की टीम को करना पड़ा। इस प्रतियोगिता में तीसरे स्थान पर उत्तर प्रदेश की टीम रही। प्रतियोगिता के पुरस्कार वितरण कार्यक्रम में शिवपुरी विधायक देवेंद्र जैन, ब्लाइंड क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष राघवेंद्र शर्मा, कलेक्टर रविंद्र कुमार चौधरी सहित अन्य जनप्रतिनिधिगण मौजूद रहे। पुरस्कार वितरण कार्यक्रम को संबोधित करते हुए शिवपुरी विधायक देवेंद्र जैन ने कहा कि इस तरह की प्रतियोगिताएं खेल प्रतिभाओं को आगे लाने का मौका प्रदान करती हैं। विजेता खिलाड़ियों को उन्होंने बधाई दी जबकि हारने वाली टीम के संदर्भ में उन्होंने कहा कि वह हार के बाद उदास ना हो और अच्छा प्रदर्शन करें जिससे आगे अच्छी सफलता प्राप्त कर सकें। शिक्षा विभाग के जिला खेल अधिकारी चंद्रशेखर बेमटे ने बताया कि इस प्रतियोगिता में बालिका वर्ग के खिलाड़ियों ने उत्साह से भाग लिया और अपने खेल कौशल का प्रदर्शन किया। विभाग द्वारा खिलाड़ियों सहित कोच व अन्य प्रबंधन से जुड़े अधिकारियों के लिए आवश्यक इंतजाम किए गए थे। इस सफल आयोजन को लेकर उन्होंने जिला प्रशासन व अन्य सहयोगी विभागों का आभार व्यक्त किया। रंजीत गुप्ता, 07 जनवरी, 2026