राज्य
08-Jan-2026


सीलिंग पीड़ित किसान समिति की बैठक में विरोध जबलपुर, (ईएमएस)। सीलिंग पीड़ित किसान समिति ने यहां घंटाघर काफी हाउस में आयोजित एक बैठक के दौरान किसानों के लिए बिजली के दाम बढ़ाने के लिए बिजली कंपनियों के प्रस्ताव को किसान विरोधी बताया| बैठक में मांग की गई है कि सरकार इस प्रस्ताव को तुरंत खारिज करे| बैठक में कहा गया है कि बिजली कंपनियों ने वैसे भी वर्ष 10.13 प्रतिशत से बिजली के रेट बढ़ाने को प्रस्तावित किया है, लेकिन किसानों पर बेतहाशा से रेट बढ़ाने को प्रस्तावित कर उन पर जबरदस्त प्रहार किया है| कृषि पंप, चाफ कटर, थ्रेशर, बुआई की मशीन, नर्सरी कनेक्शन, फल तथा फुल फार्म के पंप, किसानों के मवेशी के लिए पंप, गौशालाओं के पंप आदि अनेक कार्य जो किसानों के साथ जुड़े हैं, उनके लिए प्रथम 300 यूनिट के खपत के लिए बिजली के रेट में 26 प्रतिशत की वृद्धि प्रस्तावित है, ऐसे किसानों से प्रति यूनिट 1 रुपए 34 पैसे ज्यादा वसूलने को प्रस्तावित किया गया है| इसके अलावा बिजली के 300 यूनिट से 750 यूनिट तक खपत के लिए भी रेट में 5 प्रतिशत की वृद्धि प्रस्तावित कर उनसे प्रति यूनिट 31 पैसे ज्यादा वसूलने को कहा है| प्रस्ताव खारिज करने की मांग ............ सीलिंग पीड़ित किसान समिति ने गुरुवार को घंटाघर कॉफी हाउस में बैठक आयोजित कर बिजली कंपनियों के इस प्रस्ताव को किसानी विरोधी बताया है तथा सरकार से मांग की, कि ऐसे प्रस्ताव को तुरंत खारिज किया जाए| बैठक में डॉ.पीजी नाजपांडे, राजेश गिदरोनिया, कैलाश पटेल, जवाहर जायसवाल, गेंदालाल कुशवाहा, प्रवीण पटेल, पन्नालाल पटेल, जगदीश पटेल, शंकर सिंह ठाकुर, सुरेंद्र पटेल, सुभाष कोरी, कोमल चक्रवर्ती, लटोरी कोरी आदि शामिल थे| सुनील साहू / मोनिका / 08 जनवरी 2026/ 3.53