- कलेक्टर कार्यालय के सामने बिजली के ट्रांसफार्मर पर चढ़कर बताई अपनी परेशानी - शिवपुरी में कलेक्ट्रेट के सामने एक बुजुर्ग व्यक्ति बिजली के ट्रांसफार्मर खंबे पर चढ़ा शिवपुरी (ईएमएस)। शिवपुरी में गुरुवार को एक अजीबो-गरीब मामला सामने आया। जिसमें एक बुजुर्ग व्यक्ति जमीन मामले में परेशान होकर बिजली के खंबे वाले ट्रांसफार्मर पर चढ़ गया। बिजली के खंभे वाले ट्रांसफार्मर पर चढ़ने के बाद लोगों की भीड़ जहां एकत्रित हो गई और बुजुर्ग को बचाने के लिए और उसे नीचे उतरने की अपील करने लगी। बताया जाता है कि बुजुर्ग के पांच बेटे हैं और वह 22 बीघा जमीन का मालिक है। जमीन के बंटवारे को लेकर परिवार में झगड़ा हो रहा है। इसी बात को लेकर वह परेशान होकर कलेक्टर कार्यालय के सामने स्थित बिजली के ट्रांसफार्मर के खंबे पर चढ़ गया। जमीन के बंटवारे को लेकर अक्सर झगड़ा करते हैं बेटे- इस हाई बोल्टेज ड्रामा के दौरान मौके पर पुलिस पहुंची और पुलिस बुजुर्ग को कोतवाली लेकर पहुंची, जहां उन्होंने अपनी पहचान सतनवाड़ा थाना क्षेत्र के अर्जुनगवा गांव निवासी के रूप में बताई। बुजुर्ग ने बताया कि उनके पांच बेटे हैं और उनके पास करीब साढ़े 22 बीघा जमीन है। बेटों के बीच जमीन के बंटवारे को लेकर अक्सर झगड़ा होता है, जबकि उन्होंने अभी तक बंटवारा नहीं किया है। उन्होंने आरोप लगाया कि बेटे इसी बात पर उन्हें धमकाते और विवाद करते हैं। पुलिस में शिकायत की, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई- बुजुर्ग का कहना है कि उन्होंने इस संबंध में पहले पुलिस में शिकायत की थी, लेकिन एफआईआर दर्ज नहीं हुई। बाद में सीएम हेल्पलाइन में शिकायत करने पर उनके बेटों ने उन्हें पागल घोषित करवाकर गांव में पंचनामा तैयार करवा दिया और शिकायत को शून्य करवा दिया। इसके बाद उन्होंने एसपी और कलेक्टर से भी संपर्क किया, लेकिन उनकी सुनवाई नहीं हुई। बुर्जुग ने बताया कि अब मेरे बेटे मुझ पर दबाव बना रहे हैं। रंजीत गुप्ता/08/01/2026