- आदिवासी पीड़ितों की लगाई मानव अधिकार आयोग से गुहार - रेहटी पुलिस पर लगे मारपीट के आरोप भोपाल(ईएमएस)। सीहोर जिले की रेहटी पुलिस पर आदिवासियों को थाने में रख कर उन्हें निर्वस्त्र कर मारपीट करने के आरोप लगे है। मामले में पीड़ितों ने मानव अधिकार आयोग से मदद की गुहार लगाई है। पीड़ितों ने आरोप लगाया कि आपराधिक मामले में फंसाने की धमकी देकर आदिवासियों को थाने में एक दिन तक नग्न रखकर उनके साथ मारपीट की गई। बाद में घटना के बारे में किसी को न बताने और शिकायत न करने की धमकी देकर उन्हें जाने दिया गया। यह मामला पिछले दिनों रेहटी के ढाबा में हुए एक हत्याकांड से जुड़ा हुआ हैं। पीड़ित शंकरलाल ने मानव अधिकार आयोग में दिये गये आवेदन में बताया, उसे वीरेंद्र, विशाल, रामभरोस और रामबिलास हत्याकांड के शक के मामले में हिरासत में लिया था। थाने के भीतर उसे शारिरीक रुप से प्रताड़नाए दी गई। आरोप है कि सर्दी में उन्हें 24 घंटे तक निर्वस्त्र कर थाने में बैठाया गया। हत्याकांड में जब 24 घंटे के भीतर मुख्य अपराधियों को पकड़ लिया तो फिर हमें इतनी क्रूरता से क्यों पीटा गया। जुनेद / 8 जनवरी