भोपाल(ईएमएस)। शहर के देहात इलाके के गुनगा थाना क्षेत्र में तीन लोगों ने मिलकर अपने दोस्त को थार कार से अगवा कर रास्ते भर लाठी-डंडों से उसके साथ जमकर मारपीट की। शिकायत मिलने पर पुलिस ने तीनों आरोपियों के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर उनकी तलाश शुरू कर दी है। थाना पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार ब्रजेश ठाकुर पुत्र होतम सिंह (32) ग्राम भैंसखेड़ा में रहता है, और खेती किसानी करता है। बीती 5 जनवरी को उसने अपने दोस्त राहुल जाट, भाखन ठाकुर और संतोष अहिवार के साथ मिलकर पार्टी की थी। बताया गया है की इसके बाद ब्रजेश अपने दोस्त राहुल के घर में घुस गया और उसकी पत्नी के साथ अश्लील छेड़छाड़ कर दी थी। इससे गुस्सा होकर तीनों दोस्तों ने मिलकर ब्रजेश ठाकुर को उसके घर के पास से थार गाड़ी से अगवा कर लिया और चलती गाड़ी में उसके साथ जमकर लाठी-डंडों से मारपीट की। उनके चुंगल से छूटने के बाद अगले दिन वह किसी तरह थाने पहुंचा जहॉ उसकी शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया। पुलिस का कहना है, आरोपियों की तलाश जारी है, और जल्द ही उन्हें पकड़ लिया जाएगा। जुनेद / 8 जनवरी