सागर (ईएमएस)। प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के संभावित खुरई आगमन को लेकर पूर्व मंत्री एवं खुरई विधायक श्री भूपेन्द्र सिंह के साथ संभाग कमिश्नर श्री अनिल सुचारी पुलिस महानिरीक्षक श्रीमती हिमानी खन्ना कलेक्टर श्री संदीप जी.आर. एवं पुलिस अधीक्षक श्री विकास शाहवाल ने अधिकारियों के साथ प्रस्तावित कार्यक्रम स्थलों का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया तथा आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। संभाग कमिश्नर श्री अनिल सुचारी पुलिस महा निरीक्षक श्रीमती हिमानी खन्ना ने आज कलेक्टर श्री संदीप जी आर पुलिस अधीक्षक श्री विकास शाहवाल के साथ खुरई पहुंचकर मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के प्रस्तावित आगमन के संबंध में सभी तैयारियां का निरीक्षण किया एवं आवश्यक निर्देश दिए। इस अवसर पर जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री विवेक के वी सहित अन्य विभाग अधिकारी मौजूद थे। संभाग कमिश्नर श्री सुचारी ने निर्देश दिए की कार्यक्रम स्थल पर सभी आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित की जाए एवं सभा स्थल पर आने वाले व्यक्तियों को कम से कम चलना पड़े इसकी विशेष व्यवस्था की जावे। उन्होंने कहा कि हेलीपैड कार्यक्रम स्थल एवं रोड शो के दौरान एंबुलेंस डॉक्टर मौजूद रहे। एवं सभी जगह फायर ब्रिगेड की भी तैनाती की जावे। उन्होंने कहा कि पार्किंग में भी सभी मूलभूत सुविधाएं मौजूद रहे। उन्होंने कहा कि मौसम को देखते हुए सभी व्यवस्थाएं सुनिश्चित की जावे उन्होंने निर्देश दिए की कार्यक्रम स्थल, पार्किंग स्थल, हेलीपैड पर भी सभी आवश्यक व्यवस्था सुनिश्चित की जाए जिसमें पेयजल, शौचालय, पार्किंग सहित अन्य व्यवस्थाएं समय के पूर्व की जाए। उन्होंने कहा कि हेलीपैड से कार्यक्रम स्थल तक सड़क मार्ग को आवागमन की दृष्टि से साथ रखें एवं कार्यक्रम स्थल पर सीसीटीवी कैमरा के माध्यम से निगरानी भी की जावे। पुलिस महानिरीक्षक श्रीमती हिमानी खन्ना ने निर्देश दिए की रोड शो के दौरान अतिरिक्त पुलिस बल एवं रास्ता पार्टी की मौजूदगी सुनिश्चित की जावे एवं संपूर्ण रोड शो में ड्रोन के माध्यम से निगरानी की जावे सांस में सीसीटीवी कैमरा के माध्यम से भी लगातार संपूर्ण कार्यक्रम की निगरानी रखें। उन्होंने कहा कि रोड शो में बाधक बन रहे अस्थाई निर्माण को तत्काल हटाए उन्होंने कहा कि सुरक्षा की दृष्टि से विद्युत लाइनों को भी चेक करें एवं उनका आवश्यकता अनुसार ऊंचाई पर ले जाएं। पुलिस अधीक्षक श्री विकास शाहवाल ने निर्देश दिए की कार्यक्रम स्थल पार्किंग हेलीपैड सहित मुख्यमंत्री के द्वारा सड़क मार्ग को सुचारू रूप से रखने के लिए आवश्यक प्रबंध किया जावे जहां आवश्यकता हो तत्काल बेरिकेटिंग करें। कार्यक्रम स्थल एवं अन्य जगह अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया जाएगा एवं आवश्यकता पड़ने पर ड्रोन के माध्यम से भी मॉनिटरिंग की जाएगी। निरीक्षण के दौरान पूर्व मंत्री एवं खुरई विधायक श्री भूपेन्द्र सिंह ने स्थानीय स्तर पर आवश्यक व्यवस्थाओं देखी। उन्होंने कहा कि सभी तैयारियाँ समय पर, सुव्यवस्थित पूर्ण की जाएँ। साथ ही जनप्रतिनिधियों के साथ-साथ आम नागरिकों की सुविधा, सुरक्षा और सुगमता को सर्वोच्च प्राथमिकता दी जाए। विधायक श्री भूपेंद्र सिंह ने कहा कि सभी व्यवस्थाएं मौसम के अनुसार सुनिश्चित कराई जा रही है एवं रोड शो के रूट में सभी व्यवस्थाएं भी आवश्यकता अनुसार की जा रही है। निखिल सोधिया/ईएमएस/08/01/2026