क्षेत्रीय
08-Jan-2026
...


- रात्रि में लावारिस घूम रहे मानसिक रूप से विक्षिप्त युवक को सुरक्षित बचाकर परिजनों से मिलवाया सागर (ईएमएस)। सागर में 07-08 जनवरी,2026 की रात्रि में अत्यधिक ठंड के दौरान बालक हिल व्यू कॉलोनी, सागर क्षेत्र में एक युवक के लावारिस हालत में घूमते पाए जाने की सूचना प्राप्त हुई। सूचना मिलते ही डायल 112 गोपालगंज से त्वरित कार्रवाई करते हुए एफआरडी तत्काल मौके पर पहुँची। मौके पर पाया गया युवक मानसिक रूप से विक्षिप्त प्रतीत हो रहा था, अत्यधिक ठंड से कांप रहा था तथा शारीरिक रूप से अत्यंत कमजोर अवस्था में था। डायल 112 टीम द्वारा मानवीय संवेदनशीलता का परिचय देते हुए युवक को सुरक्षित रूप से वाहन में बैठाया गया। युवक से काफी प्रयास के बावजूद कोई भी जानकारी प्राप्त नहीं हो सकी, वह एक शब्द भी बोलने की स्थिति में नहीं था। घटना की सूचना तत्काल थाना गोपालगंज में थाना प्रभारी श्री घनश्याम शर्मा तथा उप निरीक्षक श्री नीरज जैन को दी गई। उनके निर्देशन में युवक को थाने लाकर गर्म व सुरक्षित वातावरण उपलब्ध कराया गया, उसे खाना-पानी दिया गया तथा शांतिपूर्वक पूछताछ करने का प्रयास किया गया। पूछताछ में यह स्पष्ट हुआ कि युवक मानसिक रूप से अस्वस्थ है और न तो अपना नाम बता पा रहा है, न ही घर का पता। युवक की तलाशी के दौरान कोई पहचान पत्र प्राप्त नहीं हुआ, किंतु हाथ में मेडिकल नीडल लगी होने से यह प्रतीत हुआ कि वह हाल ही में किसी अस्पताल में उपचाराधीन रहा है। इस मानवीय पहल को आगे बढ़ाते हुए पुलिस टीम द्वारा युवक को तत्काल जिला अस्पताल सागर ले जाया गया, जहाँ उसके उपचार की समुचित व्यवस्था कराई गई। उसी दौरान जिला अस्पताल में अपने लापता पुत्र की तलाश में परेशान एवं रोते हुए माता-पिता भी पहुँचे। पुलिस द्वारा जब उन्हें जानकारी दी गई और युवक से मिलवाया गया, तो अपने असहाय व बीमार पुत्र को सुरक्षित पाकर परिजनों की आँखों में खुशी के आँसू छलक पड़े। परिजनों ने सागर पुलिस की तत्परता, संवेदनशीलता एवं मानवीय कार्यशैली के लिए हृदय से आभार व्यक्त किया। यह पूरी घटना सागर पुलिस की “मानवीय पुलिसिंग” और डायल 112 की त्वरित व संवेदनशील कार्यप्रणाली का उत्कृष्ट उदाहरण है, जहाँ कानून व्यवस्था के साथ-साथ असहाय, बीमार एवं जरूरतमंद नागरिकों की रक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता दी जाती है। उक्त कार्य में थाना प्रभारी गोपालगंज श्री घनश्याम शर्मा उप निरीक्षक श्री नीरज जैन,प्रधान आरक्षक दीपक व्यास ,आरक्षक अंकित, अतुल दशरथ,अरविंद,प्रशांत एफआर व्ही पायलट अजय की महत्वपूर्ण भूमिका रही। — सागर पुलिस: सेवा, सुरक्षा और संवेदना का संकल्प। निखिल सोधिया/ईएमएस/08/01/2026