क्षेत्रीय
08-Jan-2026
...


गुना (ईएमएस)। क्षेत्रीय सांसद एवं केंद्रीय संचार व पूर्वोत्तर क्षेत्र विकास मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के प्रयासों से जैन समाज की एक बड़ी मांग पूरी हो गई है। सिंधिया की विशेष अनुशंसा पर रेल मंत्रालय ने गाड़ी संख्या 11701/11702 जबलपुर-रायपुर-जबलपुर एक्सप्रेस इंटरसिटी का नाम बदलकर मूकमाटी एक्सप्रेस करने का निर्णय लिया है। आचार्य विद्यासागर महाराज को समर्पित होगा नाम उल्लेखनीय है कि गुना, अशोकनगर, शिवपुरी सहित श्री दिगम्बर जैन अतिशय क्षेत्र पटनागंज (सागर) के अध्यक्ष राकेश कुमार जैन ने केंद्रीय मंत्री सिंधिया को पत्र सौंपकर इस ट्रेन का नामकरण राष्ट्रसंत आचार्य विद्यासागर जी महाराज की सुप्रसिद्ध रचना मूकमाटी के नाम पर करने का अनुरोध किया था। जनभावनाओं का सम्मान करते हुए सिंधिया ने तत्काल रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव को पत्र लिखकर इस संबंध में उचित कार्रवाई का आग्रह किया था। रेलवे बोर्ड ने जारी किए निर्देश सिंधिया की सक्रियता के परिणामस्वरूप, रेलवे बोर्ड के संयुक्त निदेशक (कोचिंग) ने 7 जनवरी 26 को आदेश जारी कर दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे (बिलासपुर) और पश्चिम मध्य रेलवे (जबलपुर) को निर्देश दिए हैं कि इस ट्रेन का नाम तत्काल प्रभाव से मूकमाटी एक्सप्रेस किया जाए। इस उपलब्धि पर क्षेत्र के जैन समाज और नागरिकों ने केंद्रीय मंत्री सिंधिया का आभार व्यक्त किया है। सीताराम नाटानी