क्षेत्रीय
08-Jan-2026
...


रायपुर (ईएमएस)। भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता डॉ. विजयशंकर मिश्रा ने कहा है कि कांग्रेस के पास आज कोई ठोस मुद्दा नहीं बचा है, इसलिए वह ग्रामीण विकास और लोक कल्याण की योजनाओं का विरोध करके अपनी राजनीतिक कुण्ठा दिखा रही है। उन्होंने छत्तीसगढ़ में कांग्रेस के “मनरेगा बचाओ” अभियान और प्रदेश प्रभारी सचिन पायलट के बयानों पर पलटवार करते हुए कहा कि कांग्रेस जनता को वीबी जी-राम-जी योजना के संबंध में भ्रमित कर रही है। डॉ. मिश्रा ने कहा कि ‘विकसित भारत गारंटी फॉर रोज़गार और आजीविका मिशन (ग्रामीण) अधिनियम 2025’, जिसे वीबी जी-राम-जी योजना के नाम से जाना जाता है, गरीबों, किसानों और मजदूरों के जीवन स्तर में सुधार लाने वाला ऐतिहासिक और क्रांतिकारी कदम है। ग्रामीण परिवारों के लिए रोजगार की गारंटी 100 दिन से बढ़ाकर 125 दिन। मजदूरी का भुगतान सिर्फ 7 दिनों में अनिवार्य, विलंब पर मुआवजा। खेती के प्रमुख सीजन में कार्य स्थगित करने की सुविधा ताकि कृषि उत्पादन प्रभावित न हो। जल सुरक्षा, ग्रामीण अधोसंरचना, जलवायु सुरक्षा और कौशल विकास पर केंद्रित कार्य। पीएम गति शक्ति योजना के सिद्धांतों के तहत सड़क, पानी और बुनियादी ढांचे में बेहतर तालमेल। फर्जी मस्टर रोल और मशीनों के अवैध उपयोग पर नियंत्रण। महिला स्व-सहायता समूहों के लिए रोजगार और आत्मनिर्भरता के नए अवसर। डॉ. मिश्रा ने कहा कि यह योजना न केवल गांवों से पलायन रोकने, बल्कि ग्रामीण अर्थव्यवस्था को मजबूत बनाने, पारदर्शिता बढ़ाने और गरीबों एवं मजदूरों के अधिकारों की रक्षा करने के लिए डिज़ाइन की गई है। उन्होंने कांग्रेस नेताओं से अपील की कि वे जनहितकारी योजनाओं के विरोध में भ्रम फैलाने की बजाय, जनता की भलाई के लिए सरकार के काम को समझें और अपनी ऊर्जा को सकारात्मक रूप से इस्तेमाल करें। सत्यप्रकाश /चंद्राकर/08 जनवरी 2026