रायपुर (ईएमएस)। थाना गोबरानवापारा पुलिस ने दुलना तिराहा के पास दो आरोपियों को चिट्टा (हेरोईन) के साथ गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों को घेराबंदी कर पकड़ा, जिनके नाम इमरान खान उर्फ गोलू और पुरुषोत्तम साहू, दोनों निवासी जिला धमतरी बताए गए। तलाशी के दौरान उनके कब्जे से 6 ग्राम 13 मिलीग्राम चिट्टा (हेरोईन) बरामद हुआ, जिसकी अनुमानित कीमत 45,000/- है। आरोपियों के खिलाफ थाना गोबरानवापारा में अपराध क्रमांक 10/26, धारा 21(बी) एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर वैधानिक कार्यवाही शुरू की गई है। पुलिस महानिरीक्षक अमरेश मिश्रा और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रायपुर डॉ. लाल उमेद सिंह के निर्देशानुसार “ऑपरेशन निश्चय” के तहत नशे के विरुद्ध चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत यह कार्रवाई की गई। अभियान का उद्देश्य मादक पदार्थों की तस्करी पर अंकुश लगाना और अवैध व्यापार में संलिप्त व्यक्तियों के खिलाफ सख्त कदम उठाना है। सत्यप्रकाश /चंद्राकर/08 जनवरी 2026