राज्य
08-Jan-2026


:: 10 जनवरी तक 500 रू. शुल्क के साथ ऑनलाइन होगा संशोधन :: इन्दौर (ईएमएस)। माध्यमिक शिक्षा मण्डल मध्यप्रदेश (एमपी बोर्ड) ने हाई स्कूल और हायर सेकेंडरी परीक्षा 2025-26 के परीक्षार्थियों को विषयों में त्रुटि सुधार का एक और मौका दिया है। जिन विद्यार्थियों के ऑनलाइन फॉर्म में विषय संबंधी कोई गलती हुई है, वे 10 जनवरी 2026 तक सुधार के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। छात्रहित में दी गई इस सुविधा के तहत प्रति विषय 500 रुपये विशेष शुल्क देना होगा। मण्डल ने स्पष्ट किया है कि यह संशोधन की अंतिम तिथि है। 10 जनवरी के बाद परीक्षा केंद्र या मण्डल स्तर पर किसी भी प्रकार के विषय परिवर्तन या सुधार की अनुमति नहीं दी जाएगी। अत: परीक्षार्थी समय रहते अपनी प्रविष्टियों की जाँच कर सुधार सुनिश्चित कर लें। प्रकाश/8 जनवरी 2026