नईदिल्ली (ईएमएस) । केंद्र सरकार के औषधि मानक नियंत्रण संगठन ने दिशा निर्देश तैयार किए हैं। इसे स्वीकृति के लिए केंद्र सरकार के पास भेजा है। प्रस्ताव में एंटीबायोटिक दवाओं की पैकिंग और विशेष कोडिंग रंग और संकेत के लिए मार्किंग करने की बात कही गई है। एंटीबायोटिक दवाओं में रंग और निशान से फार्मासिस्ट और मरीज दोनों को ही यह ज्ञात होगा, यह दवाई एंटीबायोटिक दवा है। इसका बेतहाशा उपयोग न किया जाए। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हाल ही में एंटीबायोटिक दवाओं के बढ़ते इस्तेमाल पर चिंता जताई थी उसके बाद यह प्रस्ताव स्वास्थ्य मंत्रालय के औषधि मानक नियंत्रण संगठन द्वारा तैयार किया गया है, एंटीबायोटिक दवाओं के बॉक्स तथा स्ट्रिप में रंग और निशान का उपयोग अनिवार्य किए जाने जाने का प्रस्ताव तैयार किया गया है। केंद्र सरकार ने भारतीय आर्यविज्ञान अनुसंधान परिषद से सामान्य भाषा में आम जनता के लिए सूचना तैयार करने के निर्देश दिए हैं।ताकि एंटी बायोटिक दवाओं का बेतहाशा इस्तेमाल रोका जा सके। एस जे/ईएमएस/09 जनवरी2026