राष्ट्रीय
09-Jan-2026
...


ममता बनर्जी के धरने पर भाजपा का हमला दार्जिलिंग (ईएमएस)। पश्चिम बंगाल में जारी सियासी टकराव के बीच भाजपा प्रदेश अध्यक्ष और सांसद समिक भट्टाचार्य ने मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के धरना प्रदर्शन पर तीखी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने ममता बनर्जी के धरने को राजनीतिक नौटंकी बताते हुए कहा कि इस तरह के विरोध प्रदर्शनों से उन्हें पहले भी कोई फायदा नहीं हुआ है और इस बार भी इससे कोई राजनीतिक लाभ मिलने वाला नहीं है। समिक भट्टाचार्य का दावा है कि पश्चिम बंगाल की जनता अब तृणमूल कांग्रेस सरकार से पूरी तरह निराश हो चुकी है और आने वाले समय में इसका असर चुनावी नतीजों में साफ दिखाई देगा। भट्टाचार्य ने कहा कि राज्य की जनता ने एक समय ममता बनर्जी को पूरे भरोसे के साथ अपनाया था और उनके नेतृत्व को परखा भी था, लेकिन अब हालात बदल चुके हैं। उनके मुताबिक जनता का विश्वास तृणमूल कांग्रेस से उठ चुका है और लोग अब बदलाव के मूड में हैं। उन्होंने यह भी कहा कि धरना प्रदर्शन करना किसी भी लोकतांत्रिक व्यवस्था में एक अधिकार है और किसी को इससे रोका नहीं जाना चाहिए, लेकिन यह सोचना गलत है कि धरने के जरिए जनता की सहानुभूति या राजनीतिक लाभ हासिल किया जा सकता है। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने तृणमूल कांग्रेस सरकार पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि पश्चिम बंगाल में वर्षों से पुलिस और सीआईडी का राजनीतिक इस्तेमाल किया जाता रहा है। उनका कहना था कि राज्य सरकार विरोधियों को दबाने के लिए जांच एजेंसियों और प्रशासनिक तंत्र का दुरुपयोग करती आई है। इसी वजह से अब तृणमूल कांग्रेस यह प्रचार करने की कोशिश कर रही है कि केंद्र सरकार भी ईडी और सीबीआई का इस्तेमाल उसी तरह कर रही है, जैसा पश्चिम बंगाल में राज्य सरकार करती है। समिक भट्टाचार्य ने राज्य की कानून-व्यवस्था और संवैधानिक स्थिति पर भी सवाल खड़े किए। उन्होंने आरोप लगाया कि पश्चिम बंगाल में संविधान और संवैधानिक मूल्यों की कोई कद्र नहीं बची है और पूरी व्यवस्था चरमरा चुकी है। उनके अनुसार राज्य सरकार लगातार देश के संघीय ढांचे की अनदेखी कर रही है और केंद्र व राज्य के संबंधों को टकराव की दिशा में ले जा रही है, जिससे लोकतांत्रिक व्यवस्था को नुकसान पहुंच रहा है। भाजपा नेता ने कहा कि एक ओर मुख्यमंत्री ममता बनर्जी धरना प्रदर्शन के जरिए केंद्र सरकार पर दबाव बनाने की कोशिश कर रही हैं, वहीं दूसरी ओर राज्य में संवैधानिक मर्यादाओं और कानून-व्यवस्था की स्थिति चिंताजनक बनी हुई है। भाजपा इसे जनहित का मुद्दा नहीं, बल्कि राजनीतिक ड्रामेबाजी मानती है। भट्टाचार्य ने दोहराया कि जनता अब ऐसे कदमों से प्रभावित होने वाली नहीं है और आने वाले समय में राज्य की राजनीति में बड़ा बदलाव देखने को मिलेगा। डेविड/ईएमएस 09 जनवरी2026