क्षेत्रीय
09-Jan-2026
...


ब्यावरा(ईएमएस ) बीती रात करीब 9 बजे जिले के ब्यावरा से लगे जयपुर-जबलपुर नेशनल हाईवे पर लापरवाहीपूर्वक हुई दुर्घटना में एक किसान की जान चली गई l राजगढ़-ब्यावरा के बीच पीपलबे आश्रम के पास तेज रफ्तार और बेकाबू कार ने खेत से गाय भगा रहे किसान को टक्कर मार दी, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। हादसे के बाद ग्रामीणों का गुस्सा फूट पड़ा और उन्होंने हाईवे जाम कर दिया, जिससे करीब आधे घंटे तक दोनों ओर यातायात पूरी तरह बाधित रहा। जानकारी के अनुसार मृतक भगवान सिंह राजपूत (60) निवासी पीपलबे, देर रात अपने खेत में घुसी गाय को बाहर भगाने गए थे। इसी दौरान राजगढ़ से ब्यावरा होते हुए नरसिंहगढ़ की ओर जा रही एक कार अनियंत्रित होकर उन्हें जोरदार टक्कर मारते हुए पलट गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि भगवान सिंह ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। दुर्घटना के बाद गुस्साए ग्रामीणों ने कार सवार एक युवक की पिटाई कर दी। हादसे के तुरंत बाद कार ड्राइवर मौके से फरार हो गया। कार में सवार एक अन्य युवक को गुस्साई भीड़ ने पकड़ लिया और उसकी जमकर पिटाई कर दी। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और युवक को भीड़ से सुरक्षित निकालकर थाने पहुंचाया। पुलिस ने क्रेन की मदद से दुर्घटनाग्रस्त कार को सड़क से हटवाकर जब्त कर लिया है। फरार ड्राइवर के खिलाफ मामला दर्ज कर तलाश शुरू कर दी गई है। किसान की मौत से गुस्साए ग्रामीणों ने पीपलबे आश्रम के पास राजगढ़-ब्यावरा मार्ग पर चक्काजाम कर दिया। ग्रामीणों का कहना था कि क्षेत्र में लंबे समय से गोवंश सड़कों और खेतों में भटक रहा है। बारिश के मौसम में स्थिति और गंभीर हो जाती है, जिससे हादसे लगातार हो रहे हैं और किसानों की फसलें तबाह हो रही हैं। ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि गांव में न तो कोई गोशाला है और न ही गोवंश के लिए कोई स्थायी आश्रय स्थल। प्रशासन पहले भी समाधान के दावे करता रहा है, लेकिन आज तक कोई ठोस व्यवस्था नहीं की गई। ग्रामीणों ने साफ कहा कि यदि खेत में गाय नहीं घुसी होती, तो भगवान सिंह खेत में जाते ही नहीं और यह हादसा भी नहीं होता। चक्काजाम के कारण जयपुर-जबलपुर नेशनल हाईवे पर दोनों ओर वाहनों की लंबी कतारें लग गईं। राजगढ़ और ब्यावरा में ही वाहनों को रोकना पड़ा। यह हाईवे भोपाल और कोटा को जोड़ने वाला प्रमुख मार्ग होने के कारण यातायात पर व्यापक असर पड़ा। सूचना पर देहात थाना ब्यावरा, सिटी कोतवाली राजगढ़ सहित पुलिस लाइन और करीब दस थानों का पुलिस बल मौके पर पहुंचा। अधिकारियों ने ग्रामीणों को समझाइश दी और गोवंश की समस्या के स्थायी समाधान के लिए वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कर जल्द कार्रवाई का आश्वासन दिया। करीब आधे घंटे बाद ग्रामीणों ने जाम हटाया, जिसके बाद यातायात बहाल हो सका। निखिल कुमार (ब्यावरा )9/1/2026