बालोद(ईएमएस)। छत्तीसगढ़ के बालोद जिले के वनांचल इलाके में एक अनोखी और रहस्यमयी घटना ने पूरे क्षेत्र में हलचल मचा दी है। यहां नीम के एक पेड़ से लगातार सफेद रंग का तरल पदार्थ निकल रहा है, जिसे ग्रामीण देवी का चमत्कार मान रहे हैं। इस मान्यता के बाद गांव में पूजा-पाठ का दौर शुरू हो गया है और तरल पदार्थ को प्रसाद के रूप में ग्रहण किया जा रहा है। यह मामला भालुकोंनहा ग्राम का है, जहां ग्रामीण कार्तिक राम कुमेटी के खेत में खड़े नीम के पेड़ से तेज गंध और हल्की आवाज के साथ सफेद तरल बह रहा है। ग्रामीणों का दावा है कि इस तरल का स्वाद नारियल पानी जैसा मीठा है। लोग इसे बर्तनों और मटकों में भरकर एक-दूसरे को प्रसाद के रूप में बांट रहे हैं। ग्रामीणों का कहना है कि इस तरल के सेवन से कुछ लोगों को बीमारियों में राहत मिली है। इसी विश्वास के चलते पेड़ के आसपास पूजा स्थल बना दिया गया है। कई लोगों ने पेड़ को पवित्र धागों से बांधकर नियमित पूजा-अर्चना शुरू कर दी है। इस अनोखी घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसके बाद आसपास ही नहीं बल्कि दूर-दराज के इलाकों से भी लोग गांव पहुंचकर पेड़ की पूजा कर रहे हैं। एक ग्रामीण ने कहा, “यह देवी का चमत्कार है, ऐसा दृश्य हमने पहली बार देखा है। हालांकि, गांव में इसे लेकर दो तरह की राय सामने आ रही है। जहां अधिकांश लोग इसे दैवीय चमत्कार मान रहे हैं, वहीं कुछ लोग इसे प्राकृतिक कारण, रासायनिक प्रतिक्रिया या पेड़ के रस के रिसाव की संभावना बता रहे हैं। सत्यप्रकाश(ईएमएस)09 जनवरी 2026