क्षेत्रीय
09-Jan-2026
...


भोपाल(ईएमएस)। शहर के भानपुर इलाके में तेज रफ्तार बस ने दो पहिया वाहन से जा रही निजी स्कूल की शिक्षिता को जोरदार टक्कर मार दी। दर्दनाक हादसे में युवती की मौके पर ही मौत हो गई। थाना पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार अयोध्या नगर की रहने वाली 26 वर्षीय महिमा एक निजी स्कूल में टीचर की नौकरी करती थी। बुधवार सुबह करीब 9 बजे के आसपास महिमा रोज की तरह अपने घर से स्कूल जाने के लिए दो पहिया वाहन से निकली थी। इसी दौरान भानपुर के पास एक तेज रफ्तार बस ने उनके वाहन को टक्कर मार दी। भीषण एक्सीडेंट में बस की चपेट में आकर महिमा की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे के बाद सूचना मिलने पर पहुचीं पुलिस ने मर्ग कायम कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस ने बताया कि टक्कर मारने वाली बस की जानकारी जुटाते हुए उसे जप्त किया गया है। घटना के बाद चालक मौके से फरार हो गयाजिसकी तलाश की जा रही है। फिलहाल पुलिस हादसे के कारणों की जांच कर रही है। जुनेद / 9 जनवरी