भोपाल(ईएमएस)। चूनाभट्टी थाना इलाके में स्थित सी-सेक्टर में पेट मित्र एडवांस पेट क्लीनिक में एक घंटे के भीतर दो डॉग की मौत हो गई। यहॉ अपने पालतू डॉग के मालिक इलाज कराने के लिये लेकर पहुंचे डॉग मालिक का आरोप है कि डॉक्टर ने डॉग का इलाज किया, जिससे उसकी मौत हो गई। मामले की जानकारी मिलते ही पेट लवर थाने पहुंची और शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने पेट मित्र क्लीनिक के संचालक सहित स्टाफ के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया है। पुलिस के मुताबिक ग्यारह सौ क्वार्टर हबीबगंज निवासी आदित्य वंशकार (26) बुधवार दोपहर अपने जर्मन शैफर्ड डॉग को लेकर पेट मित्र एडवांस पेट क्लीनिक पहुंचे। डॉग की उम्र आठ साल थी। वहीं खजूरी में रहने वाले शशांक मिश्रा भी अपने पग प्रजाति के डॉग को लेकर क्लीनिक गए थे। क्लीनिक में डॉक्टर विशाल जायसवाल और स्टाफ ने डॉग का इलाज किया। इलाज के दौरान एक घंटे के भीतर दोनों डॉग की मौत हो गई। आदित्य और शशांक का आरोप है, कि उनके डॉग का गलत तरीके से लापरवाहीपूर्वक इलाज किया गया, जिससे डॉग की मौत हो गई। इस घटना की जानकारी पेट लवर को मिली। वह पहले क्लीनिक पहुंचे और वहां संचालक से बातचीत के बाद थाने पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई। पेट लवर और डॉग मालिक का यह भी आरोप है, कि यहां बिना डिग्री के डॉग का इलाज किया जा रहा है। एनेस्थीसिया देने का काम सफाईकर्मी कर रहा था। इलाज में लापरवाही बरतने से डॉग की मौत हुई है। पुलिस ने क्लीनिक संचालक डॉक्टर विशाल जायसवाल और स्टाफ के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर आगे की जॉच शुरु कर दी है। जुनेद / 9 जनवरी