क्षेत्रीय
09-Jan-2026
...


- कान फूंकने का काम बिल्कुल भी नहीं चलेगा भोपाल (ईएमएस)। मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष जीतू पटवारी चुगलखोरी से परेशान है। कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए पीसीसी चीफ जीतू पटवारी ने कहा- कार्यकर्ता आते हैं कान में बोलते हैं मैं उतनी तेजी से डांटा। कान फूंकने वालों से मैं कहना चाहता हूं, कान फूंकने का काम बिल्कुल भी नहीं चलेगा। छोटी मोटी बात होगी तो उनकी शिकायत सुनना मेरी जिम्मेदारी है। कान फूंकने वालों से मैं ये हाथ जोडक़र कहना चाहता हूं, कांग्रेस की मजबूती के लिए कितना भी अपमान सहना मुझे पड़े मैं उसे स्वीकार करता हूं। गुटबाजी से परेशान जीतू ने कहा- कार्यकर्ताओं से अपील है कि मन में किसी तरह का खटास नहीं रखना है। वे देपालपुर विधानसभा में कार्यकर्ताओं को संबोधित कर रहे थे। इधर जीतू पटवारी के चुगलीखोरी वाले बयान पर बीजेपी ने पलटवार किया है। विधायक रामेश्वर शर्मा ने कहा- सलाह चुगली नहीं होती, संगठन चलाने के लिए सलाह की जरूरत होती है। सभा में कोई कान में ऐसी बात कर रहा है तो जीतू पटवारी को ऐसा नहीं बोलना चाहिए। राहुल गांधी, दिग्विजय सिंह, कमलनाथ अगर सलाह देंगे तो सलाह को चुगलखोरी मानेंगे। दिल्ली सलाह देगी तो उसे भी चुगली मानेंगे? विनोद / 09 जनवरी 26