क्षेत्रीय
09-Jan-2026
...


- भाजपा पार्षद और खनिज अधिकारी के बीच विवाद सूरजपुर(ईएमएस)। छत्तीसगढ़ के सूरजपुर जिले में अवैध जीरा गिट्टी परिवहन के खिलाफ की गई कार्रवाई के दौरान भाजपा पार्षद और खनिज विभाग के अधिकारी के बीच विवाद सामने आया है। मानपुर क्षेत्र में खनिज विभाग की टीम ने बिना वैध दस्तावेज के जीरा गिट्टी का परिवहन कर रहे एक ट्रैक्टर को जब्त किया। कार्रवाई के दौरान भाजपा पार्षद ने ट्रैक्टर को जब्त न करने की मांग की, लेकिन खनिज अधिकारी के इनकार करने पर पार्षद ने विधायक और जिला भाजपा अध्यक्ष से फोन पर बात कराई। इस पूरे घटनाक्रम का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो में खनिज अधिकारी विधायक से बातचीत करते हुए कहते सुनाई दे रहे हैं कि, “मैं गाड़ी नहीं छोड़ सकता। नियम के अनुसार जो गाड़ी एक महीने में छूटती है, उसे 15 दिन में छोड़ा जा सकता है।” अधिकारी ने यह भी कहा कि, “सीएम से भी शिकायत कर लीजिए, लेकिन गाड़ी नहीं छोड़ूंगा। वहीं भाजपा पार्षद और उनके समर्थकों का आरोप है कि खनिज अधिकारी गलत कार्रवाई कर भाजपा सरकार को बदनाम करने की कोशिश कर रहे हैं। दूसरी ओर खनिज विभाग के अधिकारियों का कहना है कि जब्त ट्रैक्टर बिना किसी वैध दस्तावेज के जीरा गिट्टी का परिवहन कर रहा था और इससे पहले भी इसी वाहन पर कार्रवाई हो चुकी है। सत्यप्रकाश(ईएमएस)09 जनवरी 2026