बिलासपुर (ईएमएस)। नवीन शासकीय संगीत महाविद्यालय, बिलासपुर में 7 एवं 8 जनवरी 2026 को कथक नृत्य की दो दिवसीय विशेष कार्यशाला का आयोजन किया गया। इस कार्यशाला में बिलासपुर के प्रख्यात कथक साधक रीतेश शर्मा ने विद्यार्थियों को कथक नृत्य की बारीकियों से रूबरू कराया और व्यवहारिक प्रशिक्षण प्रदान किया। कार्यशाला की शुरुआत सरस्वती वंदना से हुई, जिसके पश्चात ताल एकताल में तोड़े, परन, तिहाई, अंग संचालन, हस्तक तथा ताल-लय से संबंधित सैद्धांतिक एवं तकनीकी पक्षों की विस्तार से जानकारी दी गई। विद्यार्थियों ने कथक की शुद्धता, सौंदर्य और अनुशासन को प्रत्यक्ष अभ्यास के माध्यम से समझा। श्री शर्मा ने कथक नृत्य की परंपरा, भाव अभिव्यक्ति और तालबद्धता पर विशेष जोर दिया, जिससे विद्यार्थियों में नृत्य के प्रति गहरी समझ विकसित हुई। कार्यक्रम में महाविद्यालय की प्राचार्या डॉ. चन्दना मित्रा, डॉ. रुनझुन पाण्डेय, डॉ. राजेश धुर्वे एवं नेहा पटेल की गरिमामयी उपस्थिति रही। सभी विद्यार्थियों ने उत्साहपूर्वक कार्यशाला में भाग लेकर इसका भरपूर लाभ उठाया।कार्यक्रम का सफल संचालन कथक विभाग की डॉ. विनिता नापित द्वारा किया गया। इस कार्यशाला का मुख्य उद्देश्य विद्यार्थियों को कथक नृत्य की शास्त्रीय परंपरा से परिचित कराना तथा उनके नृत्य कौशल को सुदृढ़ एवं विकसित करना रहा, जिसमें यह आयोजन पूर्णत: सफल रहा। मनोज राज/योगेश विश्वकर्मा 09 जनवरी 2026