क्षेत्रीय
09-Jan-2026
...


रेंजर - ग्रामीण वनक्षेत्र से दूर रहें और सावधानी रखे राजगढ़(ईएमएस) सोशल मीडिया में नरसिंहगढ़ तहसील क्षेत्र के कोटरा इलाके में दो तेंदुए देखे गए हैं। तेंदुओं के ये दृश्य ड्रोन और मोबाइल कैमरे में कैद हुए, जिसके बाद वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया जा रहा है। गांव के पास तेंदुओं की मौजूदगी से लोगों में भी दहसत है l। ग्राम कोटरा निवासी मयंक राय ने बताया कि बुधवार शाम करीब 5:30 बजे गांव के पास पहाड़ी पर दो तेंदुए दिखाई दिए। पहले ग्रामीणों ने तेंदुओं को आपस में लड़ते हुए मोबाइल में रिकॉर्ड किया। इसी दौरान मयंक अपने दोस्तों के साथ घर की छत से ड्रोन उड़ा रहे थे। जब ड्रोन पहाड़ी की ओर गया, तो उसमें तेंदुए चलते और बैठते हुए साफ नजर आए। नरसिंहगढ़ रेंजर मोनिका ठाकुर ने वायरल वीडियो की पुष्टि भी की है। उन्होंने बताया कि यह इलाका कोटरा वन क्षेत्र की कोटरा बीट में आता है। जिस पहाड़ी पर तेंदुए दिखे, वह पूरी तरह जंगल क्षेत्र है और तेंदुए वहीं का प्राकृतिक हिस्सा हैं। रेंजर मोनिका ठाकुर ने ग्रामीणों से अपील की है कि वे तेंदुओं से सुरक्षित दूरी बनाए रखें और जंगल की ओर अनावश्यक न जाएं। उन्होंने कहा कि फिलहाल तेंदुए गांव या रिहायशी इलाके में नहीं आए हैं। वन विभाग ने भरोसा दिलाया है कि अगर भविष्य में तेंदुए आबादी क्षेत्र की ओर आते हैं, तो तत्काल रेस्क्यू टीम भेजकर उचित कार्रवाई की जाएगी। वहीं ड्रोन से वीडियो बनाने को लेकर रेंजर मोनिका ठाकुर ने कहा कि वन क्षेत्र में ड्रोन उड़ाना प्रतिबंधित है, अगर किसी ने ड्रोन से वीडियो बनाए हैं तो कार्रवाई की जाएगीl हालाकी एक दिन पूर्व ही एसडीओ दिनेश यादव ने इस वीडियो को कही और का बताया था, लेकिन अब माना जा रहा है कि उक्त वायरल वीडियो कोटरा के जंगल का ही है इसलिए लोग सावधानी रखे l निखिल कुमार (राजगढ़ )9/1/2026