क्षेत्रीय
09-Jan-2026
...


बुरहानपुर (ईएमएस)। केंद्र के द्वारा महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार योजना मनरेगा का नाम परिवर्तन करने पर कांग्रेस सहित पूरे विपक्ष ने भाजपा की आलोचना करते हुए इसकी निंदा की है इसी के संबंध में भाजपा राष्ट्रीय स्तर पर इस योजना के नाम बदलकर जी राम जी करने पर अपना स्पष्टीकरण देते हुए प्रचार कर बताया जा रहा है कि महात्मा गांधी ने जो राम राज्य का सपना देखा था यह विकसित भारत 2047 बिल उसका हिस्सा है प्रदेश के कैबिनेट और जिले के प्रभारी मंत्री तुलसी सिलावट ने यहां एक पत्रकार वार्ता में बताया कि कांग्रेस ने अपने शासनकाल में जितनी भी योजनाएं चलाई उन सभी योजनाओं के नाम गांधी परिवार के इर्द गिर्द ही घूमती रही लेकिन भाजपा लोग शाही के फॉर्मूले पर चलकर सेवा भावी योजनाएं बना रही है इस बिल में ग्रामीण रोजगार की उन कमियों को दूर किया गया है जो मनरेगा में थी इस अवसर पर प्रभारी मंत्री से पत्रकारों के द्वारा पूछे गए किसी प्रश्न का उत्तर नहीं मिला उनका कहना था कि आज केवल जी राम जी और विकसित भारत 2047 पर ही बात की जाएगी पत्रकारों ने दूषित जल जलावर्धन खराब सड़कों की ओर ध्यान आकर्षित करना चाह परंतु मंत्री सिलावट सभी प्रश्न टाल गए इस अवसर पर सांसद ज्ञानेश्वर पाटिल विधायक एवं पूर्व मंत्री अर्चना चिटनिस महापौर माधुरी पटेल भाजपा संभाग प्रभारी सुरेंद्र जी शर्मा भाजपा जिला अध्यक्ष मनोज माने पूर्व महापौर अतुल पटेल सहित अन्य भाजपा नेता और कार्यकर्ता उपस्थित थे! अकील आजाद/09/01/2026