09-Jan-2026
...


सागर (ईएमएस)। सागर संभागायुक्त श्री अनिल सुचारी के निर्देशानुसार कोश एवं लेखा सागर स्थित संबंधित अधिकारियों द्वारा संभाग के सभी जिलों में जिला कोषालय एवं पेंशन कार्यालयों का निरीक्षण किया जा रहा है। इसीक्रम में आज संयुक्त संचालक कोष एवं लेखा सागर संभाग सागर श्रीमती हेमलता पटेल द्वार जिला कोषालय एवं जिला पेंशन कार्यालय टीकमगढ़ एवं निवाड़ी का औचक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान संयुक्त संचालक श्रीमती पटेल ने जिला कोषालय एवं पेंशन कार्यालयों में कार्यप्रणाली की जानकारी ली तथा आवश्यक निर्देश दिये। इस दौरान जिला कोषालय अधिकारी श्री शिवरंजन सिंह ने बताया कि विगत दस दिवस में 19 पीपीओ के प्रकरणों का निराकरण किया जा चुका है। साथ ही बाकी प्रकरणों पर नियमानुसार कार्यवाही करते हुये निराकरण किया जा रहा है। इस अवसर पर जिला कोषालय अधिकारी श्री शिवरंजन सिंह, एटीओ श्री अतुल जैन, श्री प्रमोद जैन, श्री अजय सिंह तोमर, श्री पुष्पेन्द्र यादव, श्री कुलदीप खरे, श्रीमती रागनी नायक, श्रीमती पूजा अहिरवार, श्री भगवानदास रैकवार सहित संबंधित जिला कोषालय एवं पेंशन कार्यालय के संबंधित अधिकारी तथा कर्मचारी उपस्थित रहे। निखिल सोधिया/ईएमएस/09/01/2026