09-Jan-2026
...


वाराणसी (ईएमएस)। वाराणसी स्थित पुलिस कमिश्नर कैम्प कार्यालय में 9 जनवरी, 2026 क़ो बैंक ऑफ बड़ौदा, वाराणसी क्षेत्र द्वारा आयोजित कार्यक्रम में पुलिस आयुक्त मोहित अग्रवाल, बैंक ऑफ बड़ौदा के क्षेत्रीय प्रमुख गंगा सिंह चौधरी तथा आरबीडीएम धर्मेन्द्र कुमार द्वारा यू0पी0 पुलिस सैलरी पैकेज के अंतर्गत हृदयाघात से दिवंगत पुलिसकर्मी स्व0 इन्द्रजीत सिंह एवं स्व0 वीरेन्द्र प्रताप सिंह के आश्रित परिवारजनों को रु. 20–20 लाख की बीमा धनराशि का चेक प्रदान किया गया। स्व0 इन्द्रजीत सिंह व स्व0 वीरेन्द्र प्रताप सिंह का निधन हृदयाघात से हुआ था । इस अवसर पर शोक व्यक्त करते हुए पुलिस आयुक्त मोहित अग्रवाल ने बैंक ऑफ बड़ौदा के नवीनतम पुलिस सैलरी पैकेज की सराहना की तथा बताया कि इस पैकेज के अंतर्गत दुर्घटना बीमा राशि अब बढ़कर रु. 2.30 करोड़ तक हो गई है, जो किसी भी दुख की घड़ी में पुलिसकर्मियों के परिवारों के लिए अत्यंत सहायक सिद्ध होगी । डॉ नरसिंह राम/ईएमएस/09/01/2026