लंदन (ईएमएस)। एशेज क्रिकेट सीरीज में मिली करारी हार के बाद से ही इंग्लैंड क्रिकेट टीम के मुख्य कोच ब्रेंडन मैकुलम निशाने पर आ गये हैं। क्रिकेट प्रशंसकों के साथ ही पूर्व खिलाड़ियों ने भी मैकुलम की जमकर आलोचना करते हुए उन्हें हटाने की मांग की है। इनका कहना है कि कोच की आक्रामक (बैजबाल) रणनीति पूरी तरह से फ्लाप रही है और इससे टीम को नुकसान ही हुआ है। टीम के पूर्व कप्तान जेफ्री बॉयकॉट ने तो मैकुलम को जुआरी करार दियाहै। इस महान कप्तान ने कहा कि तीन समझदार लोग तीन बेवकूफ निकले। ब्रेंडन मैकुलम, रॉब की और बेन स्टोक्स ने पिछले दिन साल से लोगों को गलत तस्वीर दिखायी और झूठ बोला। बॉयकोट ने लिखा, मैकुलम की फिलॉसफी है कि अपने तरीके से खेलो। दुनिया की परवाह किए बिना खेलो। कोई कुछ पूछता नहीं है, किसी की कोई जिम्मेदारी नहीं बनती और तीनो की ही जगह पक्की है, इसलिए ये इस प्रकार की हरकतें करते हैं। उन्होंने साथ ही कहा, अगर कोच और कप्तान को ही कोई परेशानी नहीं है, तो खिलाड़ी भी बदलाव क्यों बदलेंगे, या सुधार करेंगे? लोग अब खेलने के इस तरीके से परेशानी हो गये है। साथ ही कहा कि अगर बोर्ड प्रमुख इसी प्रकार आगे भी मैकुलम का समर्थन करते रहे तो यही परिणाम आते रहेंगे। बॉयकॉट ने मैकुलम को जुआरी बताते हुए कहा। उन्होंने लिखा, मुझे मैकुलम पसंद हैं। मैं ऐसे किसी को नहीं जानता जिसे वह पसंद न हो और वह इंग्लैंड क्रिकेट के लिए ताजी हवा की तरह रहे हैं, जो रोमांचक और ताजगी भरा रहा है। लेकिन वह एक जुआरी हैं जो सोचते हैं कि वह हमेशा अपना पैसा वापस जीत लेंगे। इसी आस में खेलते रहते हैं। इस प्राकर के लोगों का अंत में नुकसान ही होता ? इसका कारण यह है कि उन्हें नहीं पता होता कि कब रुकना है या अपना रूटीन बदलना है। बिना किसी परिणाम के जो मन करे वो करने की इस तरह की आजादी इंग्लैंड को पीछे खींच रही है। हमारे पास कुछ बहुत प्रतिभाशाली क्रिकेटर हैं पर उनकी क्षमत का उपयोग नहीं हो रहा। अगले स्तर पर पहुंचने के लिए हमें खिलाड़ियों की तैयारी करने और सोचने के तरीके में एक अलग अनुशासन और बदलाव लाना होगा। अब बोर्ड को बदलाव करना चाहिये। इयान बॉथम सहित दिग्गज पूर्व खिलाड़ियों को बुलाकर उनकी सलाह लेनी चाहिये क्योंकि हम सभी टीम को जीतते देखना चाहते हैं। गिरजा/ईएमएस 10 जनवरी 2026