खेल
10-Jan-2026
...


मुम्बई (ईएमएस)। इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) से बाहर किये गये बांग्लादेशी खिलाड़ी मुस्तफिजुर रहमान को अब पाकिस्तान प्रीमियर लीग (पीएसएल) ने शामिल किया है। इससे एक बार फिर साबित हो गया है कि पीएल का आईपीएल से कोई मुकाबला नहीं है। उसमें वहीं खिलाड़ी भाग लेते हैं। जिन्हें या तो आईपीएल में जगह नहीं मिलती या उन्हें किसी कारण से बाहर कर दिया जाता है। वहीं अगर पैसे की बात करें तो उसमें भी दोनो लीग का कोई मुकाबला नहीं है। इसका अंदाजा इसी से होता है कि साल 2026 को देखते हुए पीएसएल ने 2 नई फ्रेंचाइजियों को जोड़ा है। उसके लिए बाकायदा बोलियां लगीं पर पीएसएल की फ्रेंचाइजी जितने में खरीदी गयी। उससे 100 गुना अधिक रकम में भारत में नई फ्रैंचाइजियां खरीदी गयी। ओजेड डिवेलपर्स ने सियालकोट की फ्रेंचाइजी को 65.6 लाख डॉलर करीब 58.38 करोड़ रुपये में खरीदा। वहीं अमेरिका स्थित एविएशन और हेल्थकेयर सेक्टर से जुड़े एफकेएस ग्रुप ने हैदराबाद को 62 लाख डॉलर तकरीबन 55.57 करोड़ रुपये में खरीदा। वहीं आईपीएल में नई फ्रेंचाइजियों के जुड़ने की बात करें तो साल 2021 में लखनऊ सुपर जॉइंट्स और गुजरात टाइटंस जुड़ी थीं। तब लखनऊ को 7,090 करोड़ रुपये में खरीदा गया और गुजरात टाइटंस को 5,625 करोड़ रुपये में खरीदा गया। ये पीएसएल की इन टीमों की कीमत का करीब 100 से 125 गुना है। अगर आईपीएल के पिछले सत्र में खिलाड़ियों की नीलामी पर नजर डालें तो सिर्फ ऋषभ पंत को 27 करोड़ रुपये जबकि श्रेयस अय्यर को 26.75 करोड़ और वेंकटेश अय्यर को 23.75 करोड़ रुपये मिले थे। इनमें से अगर दो खिलाड़ियों को मिली रकम जोड़ दें तो वह पीएसएल की दोनों नई फ्रेंचाइजियों की कीमत के लगभग बराबर पहुंच जाती हैं। गिरजा/ईएमएस 10 जनवरी 2026