खेल
10-Jan-2026
...


सिडनी (ईएमएस)। एशेज क्रिकेट सीरीज में शानदार प्रदर्शन कर ऑस्ट्रेलिया की जीत में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले बल्लेबाज ट्रेविस हेड और गेंदबाह स्कॉट बोलैंड ने घरेलू बिग बैश लीग (बीबीएल) से बाहर रहने का फैसला किया है। क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया (सीऐ) ने भी कहा है कि ये दोनो ही खिलाड़ी बीबीएल के लिए उपलब्ध नहीं हैं। हेड ने एशेज में 629 रन बनाये थे जबकि बोलैंड ने 20 विकेट लिए थे। वहीं एलेक्स कैरी, ब्रेंडन डॉगेट , जोश इंग्लिस , उस्मान ख्वाजा और मार्नस लाबुशेन,मिचेल स्टार्क व माइकल नेसर जैसे खिलाड़ी लीग में खेलेंगे। इनके अलावा टॉड मर्फी और स्टीव स्मिथ, जेक वेदराल्ड और ब्यू वेबस्टर ने भी कहा है कि वह बीबीएल खेलने तैयार हैं। बोलैंड और हेड आराम करने के लिए बीबीएल से बाहर हैं। ये दोनो ही ओन वाले मुकाबलों के लिए तरोताजा होना चाहते हैं। ऑलराउंडर कैमरन ग्रीन पीठ दर्द के कारण लीग से बाहर रहेंगे। सीए के अनुसार एशेज में हिस्सा लेने वाले सभी खिलाड़ी फिट होने के लिए अलग-अलग योजनाओं के अनुसार काम करते हुए आगामी अंतरराष्ट्रीय टूर्नामेंट की तैयारी करेंगे।वहीं बीबीएल के प्रबंधक, एलिस्टेयर डॉबसन ने कहा, बीबीएल 15 सत्र में अब तक काफी अच्छा खेल हुआ है। अब कई स्टार खिलाड़ियों के शामिल होने से इसका आकर्षण बढ़ेगा। प्रशंसकों का अनुभव भी शानदार रहा है। एशेज सीरीज जीतने के बाद सी कई टेस्ट खिलाड़ी लीग में खेलना चाहते हैं। बीबीएल के प्रति इस प्रकार की भावना के लिए हम उनके आभारी हैं। गिरजा/ईएमएस 10 जनवरी 2026