राज्य
10-Jan-2026
...


- शेखपुरा जिले के उक्‍क्रमित हाई स्कूल का मामला, वी‎डियो वायरल पटना (ईएमएस)। बिहार के शेखपुरा जिले के घाटकुसुंभा प्रखंड के पानापुर गांव स्थित उक्‍क्रमित हाई स्कूल में सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ है, जिसमें स्कूल के क्लासरूम को रेस्टोरेंट/किचन की तरह इस्तेमाल करते हुए शिक्षकों को मछली पार्टी करते और बच्चों को बर्तन धोते दिखाया जा रहा है। वायरल क्लिप के बाद यह सवाल उठने लगे हैं कि क्या बच्चों को पढ़ाई के लिए भेजा जा रहा है या अन्य कामों में लगाया जा रहा है। इस घटना की सूचना मिलने पर प्रखंड प्रमुख तारिक अनवर स्कूल पहुंचे और एचएम मनोज कुमार व शिक्षक पंकज कुमार से बात की। लेकिन बातचीत के दौरान दरार पड़ गई और शिक्षकों ने प्रखंड प्रमुख के साथ बहस की, जिसमें कुछ ने एफआईआर की धमकी तक दे दी। इस झड़प का भी एक वीडियो वायरल हुआ है जो मामले की गंभीरता को बढ़ा रहा है। प्रमुख के दौरे और वीडियो वायरल होने के बाद शिक्षा विभाग ने मामले को संज्ञान में लिया और जांच के आदेश दिए हैं। विभागीय स्तर पर यह पता लगाया जा रहा है कि वायरल सामग्री कितनी प्रामाणिक है और क्या बच्चों की पढ़ाई के समय इस तरह की गतिविधियाँ चल रही थीं या नहीं। सतीश मोरे/10जनवरी ---