- उड़ान में देरी से यात्रियों को हो रही परेशानी जयपुर (ईएमएस)। जयपुर एयरपोर्ट पर शुक्रवार रात स्पाइसजेट की मुंबई जाने वाली फ्लाइट एसजी-651 लगभग 6 घंटे लेट हुई। निर्धारित समय शाम 6 बजे था, जिसे अचानक रात 12:30 बजे के लिए पुनर्निर्धारित किया गया। यात्रियों ने ठंड में लंबा इंतजार किया और समय पर सूचना न मिलने तथा पर्याप्त सुविधाओं की अनुपलब्धता को लेकर विरोध प्रदर्शन किया। बुजुर्ग, बच्चे और महिलाएं विशेष रूप से प्रभावित हुए। यात्रियों का कहना है कि देरी के दौरान रिफ्रेशमेंट और भोजन की सुविधा पर्याप्त नहीं थी। एयरलाइंस ने तकनीकी कारणों का हवाला देते हुए कहा कि रिफ्रेशमेंट, भोजन और वैकल्पिक विमान की व्यवस्था की गई थी। विश्लेषकों के अनुसार यह केवल उड़ान की देरी नहीं, बल्कि यात्रियों और एयरलाइंस के बीच भरोसे का संकट भी है। बार-बार होने वाली देरी और समय पर सूचना न मिलने से यात्रियों का आक्रोश बढ़ता है। विशेषज्ञ सलाह देते हैं कि पारदर्शी सूचना, पर्याप्त सुविधाएं और प्रशासनिक समन्वय सुनिश्चित करना जरूरी है। सतीश मोरे/10जनवरी ---